Film Wrap: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में एल्विश यादव, रणवीर के शक्तिमान बनने पर भड़के मुकेश खन्ना

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, आइये आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. वहीं ऑरिजिनल 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह की कास्टिंग वाली बात पर भड़क गए हैं.

Advertisement
एल्विश यादव, रणवीर सिंह एल्विश यादव, रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, आइये आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम करते थे. वहीं ऑरिजिनल 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह की कास्टिंग वाली बात पर भड़क गए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रणवीर के विवादित फोटोशूट को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं. मुकेश ने ये भी बताया कि वो बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' बनने वाले एक्टर में क्या क्वालिटी देखना चाहते हैं. 

Advertisement

जेल में कटी एल्व‍िश यादव की रात, रो-रोकर मां का बुरा हाल, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो
यूट्यूबर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उनपर पार्टियों में सांपों का जहर इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. वहीं उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है. बेटे को मुसीबत में देख एल्विश की मां सुष्मा यादव का भी बुरा हाल है. बेटे की चिंता में मां रो रोकर बेहाल हो रही हैं. इसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. 

'मेरे पैंट उतारने पर ऑब्जेक्शन क्यों?' रणवीर के इस बयान से नाराज मुकेश खन्ना, शक्तिमान बनने में फंसेगा पेंच?
टीवी पर इंडिया के पहले सुपरहीरो रहा 'शक्तिमान' का किरदार आज भी एक पूरी जेनरेशन के लिए बहुत इमोशनल कनेक्ट रखता है. टीवी शो में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को लोग आज भी उनके इस किरदार से पहचानते हैं. इसलिए कुछ महीनों पहले जब खबर आई कि 'शक्तिमान' बड़े पर्दे पर आने वाला है और इसे लेकर एक फिल्म प्लान की जा रही है, तो जनता बहुत एक्साइटेड हो गई. 

Advertisement

कोबरा कांड में बुरे फंसेंगे एल्विश यादव, पास में मिला गांजा, नारकोटिक ड्रग का भी किया इस्तेमाल!
बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम करते थे. 

आ गया सिद्धू... बचपन की तस्वीर से भाई का मिला रहे चेहरा, इमोशनल फैन्स बोले- चमत्कार है ये

चरण कौर के दूसरे बेटे की पहली फोटो देख लोग इमोशनल हुए. सिद्धू के पेरेंट्स और चाहने वालों का कहना है न्यूबॉर्न बेबी की शक्ल पूरी तरह मूसेवाला से मिलती है.

होश उड़ा देगा रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन, काट रहे 'काला पानी की सजा', दिख रहीं पसलियां

रणदीप हुडा उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. एक्टर अपनी हर फिल्म से फैंस को अमेज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. रणदीप ने अपनी आने वाली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. वो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement