लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं आयुष्मान खुराना की दो फिल्में 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. लेकिन अब उनकी नई फिल्म 'डॉक्टर जी' को बॉक्स ऑफिस पर एक ठोस शुरुआत मिल चुकी है. शुक्रवार को एवरेज से बेहतर कलेक्शन के साथ इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर शुरू हुआ और शनिवार को कमाई में एक अच्छी जंप भी मिली.
तीसरे दिन भी 'डॉक्टर जी' की कमाई बढ़ी है, लेकिन शनिवार के मुकाबले देखने पर मामला थोड़ा सा उलझा हुआ नजर आ रहा है. इस उलझन का हल 'डॉक्टर जी' के सोमवार के कलेक्शन पर बहुत ज्यादा डिपेंड करेगा. आयुष्मान की फिल्म ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म तो सही किया है, लेकिन इसकी कमाई की स्पीड में हल्का सा ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है. क्या ऐसा होने की वजह वो स्पीड ब्रेकर है जिसका नाम 'कांतारा' है?
'कांतारा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और ये एक कन्नड़ फिल्म है, जिसे KGF के मेकर्स होम्बाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसकी चर्चा और हर तरफ से मिली बेहतरीन तारीफ हिंदी फैन्स की भी एक्साइटमेंट बढ़ा रही थी. इसलिए ऑरिजिनल फिल्म के दो हफ्ते थिएटर्स में चलने के बाद जब 14 अक्टूबर को मेकर्स ने 'कांतारा' का हिंदी वर्जन रिलीज किया तो इसे लेकर भी खूब माहौल बना. तीन दिन में 'कांतारा' हिंदी की कमाई भी बेहतरीन रही है और इसीलिए माना जा सकता है कि 'डॉक्टर जी' से इसकी टक्कर तगड़ी चल रही है.
'डॉक्टर जी' का रविवार
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 3.87 करोड़ से हुई थी, जबकि शनिवार को इसका कलेक्शन 5.22 करोड़ था.
शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई जहां ऑलमोस्ट 35 प्रतिशत तक बढ़ी थी, वहीं अगले दिन इसकी ग्रोथ 13 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा रही. 'डॉक्टर जी' के रविवार कलेक्शन में अगर 20 से 25 प्रतिशत का जंप आता तो ये मानना सुरक्षित हो जाता कि फिल्म अब जनता की हुई और अपनी स्पीड से चलती रहेगी. पहले वीकेंड में आयुष्मान की फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये हुआ है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'डॉक्टर जी' का बजट करीब 35 करोड़ रुपये है और इस हिसाब से पहले वीकेंड में अगर फिल्म 17 करोड़ तक कमा लेती, तो आगे के लिए बेहतर होता. मगर ऐसा नहीं हुआ और इसका सीधा मतलब ये है कि हिट होने के लिए वर्किंग डेज यानी कामकाजी दिनों में फिल्म को दमदार कमाई करनी होगी, जो थोड़ा मुश्किल होता है.
'कांतारा' हिंदी लगा रही सेंध?
'डॉक्टर जी' हिंदी फिल्म है और इसलिए हिंदी मार्किट में ही शुक्रवार से 'कांतारा' भी आ गई है. डबिंग के साथ हिंदी में रिलीज हुई, कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' को बेहतरीन रिव्यू मिले हैं और क्रिटिक्स से लेकर जनता तक इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. शुक्रवार को 1.27 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन करने वाली 'कांतारा' हिंदी ने शनिवार को डबल से भी ज्यादा जंप लिया और 2.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 3.50 करोड़ रुपये रहा. यानी इसकी शनिवार से रविवार की ग्रोथ 27 प्रतिशत के करीब रही.
पहले वीकेंड में 'कांतारा' हिंदी 7.52 करोड़ कमा चुकी है. लेकिन यहां एक बड़ी बात ये है कि जहां 'डॉक्टर जी' 2200 से 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, वहीं 'कांतारा' को 1200 से थोड़ी ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. सीधा मतलब ये है कि 'कांतारा' के शोज में भीड़ ज्यादा हो रही है.
सोमवार है फैसले का दिन
ये पूरा गणित इशारा कर रहा है कि सोमवार दोनों फिल्मों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि कामकाजी दिनों में जो फिल्म ज्यादा चलती है, थिएटर्स उनके शो बढ़ाने लगते हैं. ऐसे में जिस फिल्म की रफ्तार पहले से कम हो उसका हिट होना और मुश्किल हो जाता है.
एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सोमवार के लिए 'कांतारा' हिंदी के 15 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके हैं, जबकि शुक्रवार के लिए 18,500 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक थे.
वहीं सोमवार को 'डॉक्टर जी' के करीब 21 हजार टिकट एडवांस में बुक हैं और शुक्रवार को एडवांस बुकिंग में ऑलमोस्ट 27 हजार टिकट बिके थे. मतलब पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में 'कांतारा' हिंदी, 'डॉक्टर जी' से आगे हैं. जहां आयुष्मान की फिल्म के रिव्यू मिले जुले हैं, वहीं 'कांतारा' को हिंदी दर्शक जमकर पसंद कर रहे हैं. इसका असर ये होगा कि रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' के लिए थिएटर्स में वॉक-इन दर्शक भी खूब होंगे.
माना जा रहा है कि सोमवार को 'कांतारा' हिंदी की कमाई, शुक्रवार से ज्यादा हो सकती है. जबकि 'डॉक्टर जी' के मामले में ये नहीं कहा जा सकता, बल्कि सारी नजर इस बात पर रहेगी कि शुक्रवार के मुकाबले इसका सोमवार का कलेक्शन कितना कम होगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों का माहौल और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े दोनों से लग रहा है कि 'कांतारा' का हिंदी वर्जन, आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' को कड़ी टक्कर दे रहा है. एक हफ्ता पूरा होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.
सुबोध मिश्रा