राहुल वैद्य की कौन-सी बात दिशा परमार को नहीं है पसंद, सिंगर ने बताया

राहुल वैद्य दो रियलिटी शोज कर चुके हैं. इसमें सबसे पहले 'बिग बॉस 14' शामिल है, जिसमें वह पहले रनर-अप रहे. रुबीना दिलैक ने शो की ट्रॉफी जीती. वहीं, राहुल वैद्य ने हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' किया है, जिसे रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. इस समय यह शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है.

Advertisement
राहुल वैद्य राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • राहुल की किस बात पर दिशा को आता है गुस्सा
  • नहीं है दिशा को राहुल की यह आदत पसंद
  • सिंगर ने कही यह बात

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वह इंडिया टुडे के इवेंट ई-माइंड रॉक्स 2021 में आए. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी, सपोर्ट और पत्नी दिशा परमार संग बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. राहुल ने बताया कि शादी के बाद कुछ भी बदलाव नहीं आए हैं. दोनों ही काफी मजबूत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इसके साथ ही राहुल, दिशा से झूठ नहीं बोलते हैं. 

Advertisement

दिशा को नहीं है राहुल की यह आदत पसंद

राहुल ने कहा, "मुझे पार्टी करना पसंद है, जिसमें मेरे सभी दोस्त शामिल होते हैं. ऐसे में जब भी मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता हूं तो मैं थोड़ा ज्यादा फ्रैंक हो जाता हूं. मेरे इस बिहेवियर को देखकर दिशा मुझे कहती हैं कि दोस्तों के सामने थोड़ा लड़कों वाला बिहेवियर अलग रखा करो. उसी चीज से वे थोड़ा-सा गुस्सा हो जाती हैं. यह फिर मेरी जो दोस्तों वाली हरकतें हैं, उससे मैं उन्हें थोड़ा शर्मिंदा महसूस करा देता हूं, बस यही एक चीज है."

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को हुई. दोनों की शादी के दौरान के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सगाई और वरमाला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल वैद्य ने दिशा परमार को घुटने पर बैठकर अंगूठी पहनाई थी. कोविड-19 को देखते हुए इस शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे. 

Advertisement

घुटने पर बैठकर राहुल वैद्य ने पहनाई दिशा को अंगूठी, सामने आई पहली तस्वीर

राहुल वैद्य दो रियलिटी शोज कर चुके हैं. इसमें सबसे पहले 'बिग बॉस 14' शामिल है, जिसमें वह पहले रनर-अप रहे. रुबीना दिलैक ने शो की ट्रॉफी जीती. वहीं, राहुल वैद्य ने हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' किया है, जिसे रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. इस समय यह शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement