जैकलीन-नोरा ही नहीं, ठग Sukesh Chandrashekhar की लिस्ट में सारा और जाह्नवी भी रहीं, दिए थे महंगे गिफ्ट

Sukesh Chandrashekhar ने जैकलीन फर्नांडिस से पहले सारा अली खान, जाह्नवी कपूर को भी बनाया था निशाना. यह बात ईडी की जांच में सामने आई है.

Advertisement
सारा अली खान, जाह्नवी कपूर सारा अली खान, जाह्नवी कपूर

मुनीष पांडे

  • मुंबई ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • ठग सुकेश ने लिए तीन एक्ट्रेसेस का लिया नाम
  • जैकलीन और नोरा के अलावा सारा, जाह्नवी और भूमि का नाम आया सामने
  • दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं सुकेश बंद

200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े नए खुलासे हुए हैं. इसमें पता चला है कि सारा अली खान भी सुकेश के निशाने पर थीं. प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही के साथ-साथ तीन अन्य एक्ट्रेस भी उसके टारगेट पर थीं. इसमें सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर का नाम सामने आया है.

Advertisement

सारा अली खान
सुकेश ने सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर का नाम लिया है. मई 2021 में सारा अली खान को सुकेश ने टारगेट किया था. 21 मई के दिन सुकेस ने सारा अली खान को व्हॉट्सएप मैसेज किया था. उन्होंने अपना परिचय सारा को बतौर सूरज रेड्डी दिया था. इन मैसेजेज में सुकेश ने सारा से कहा था कि वह उन्हें पारिवारिक तौर पर गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा था कि उनकी सीईओ मिसेस ईरानी ने उन्हें कई बार कॉन्टैक्ट करके की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल न हो सकीं. मिसेस ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर की असोसिएट हैं जो एक्ट्रेसेस को सुकेश संग बातचीत करने के लिए मनाती थीं. पिंकी ईरानी ने ही जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश से मिलवाया था. 

52 लाख का घोड़ा-BMW कार... सुकेश ने जैकलीन और नोरा फतेही पर की गिफ्ट-पैसों की बारिश

Advertisement

सूरज रेड्डी उर्फ सुकेश लगातार सारा अली खान को मैसेजेज करते रहे. उन्हें महंगे गिफ्ट्स भी ऑफर करते रहे. सारा अली खान से ईडी ने इन्हीं गिफ्ट्स को लेकर पूछताछ की है. सारा ने 14 जनवरी 2022 को ईडी को एक लेटर भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह सुकेश को लगातार गिफ्ट्स लेने से इनकार करती रहीं, लेकिन वह नहीं मानें. हारकर सारा ने सुकेश से एक चॉकलेट का बॉक्स भेजने के लिए कहा, जिसके साथ उन्होंने सारा को फ्रैंक मलर की घड़ी भी भेजी. भारत में इस घड़ी की कीमत लाखों में है. 

जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी सुकेश ने पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए टारगेट पर लिया है. जाह्नवी को सुकेश की पत्नी ने पूरे 18 लाख रुपये दिए. यह वही पैसा है जो सुकेश ने जेल में बंद दिल्ली के बिजनेसमैन की पत्नी से हड़पा है. लीना मारिया पॉल ने सलून (नेल आर्टिस्ट्री) की ओनर बनकर जाह्नवी को अप्रोच किया. 19 जुलाई, 2021 में बैंगलुरु में इन्होंने सलून के ओपनिंग के लिए जाह्नवी को इनवाइट किया था.

सुकेश से करोड़ों का नजराना लेने वाले जेल अफसरों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार.. DCP की चिट्ठी में बड़े खुलासे

सुकेश और लीना के बिना हतिहास जाने, जाह्नवी बैंगलुरु में इनके सलून को इनऑग्रेट करने के लिए गईं. जाह्नवी को लीना ने 18.94 लाख रुपये प्रोफेशनल फीस दी, जो कि सीधा एक्ट्रेस के खाते में जमा की गई. जाह्नवी ने ईडी को बताया कि इस पैसे के अलावा लीना की मां ने उन्हें इवेंट के दौरान एक क्रिश्चियन डियॉर का टोट बैग गिफ्ट किया. जाह्नवी ने ईडी को अपने बैक अकाउंट डिटेल्स और खुद का स्टेटमेंट दिया है.  

Advertisement

जैकलीन के साथ प्राइवेट फोटो वायरल होने से नाराज है सुकेश, जानें फोन से कैसे लीक होती है इमेज

भूमि पेडनेकर
सुकेश चंद्रशेखर ने भूमि पेडनेकर को भी टारगेट पर लिया है. पिंकी ईरानी ने भूमि को अप्रोच किया. पिंकी ने अपना परिचय भूमि को न्यूड एक्स्प्रेस पोस्ट की बतौर एचआर दिया. यह जनवरी 2021 की बात है. पिंकी ने भूमि से कहा कि उनकी कंपनी के ग्रुप चेयरमैन सुकेश चंद्रशेखकर उनके बहुत बड़े फैन हैं. वह उनसे एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात करना चाहते हैं. साथ ही सुकेश उन्हें एक गाड़ी भी गिफ्ट करना चाहते हैं. 

प्राइवेट फोटो लीक होने से नाराज ठग सुकेश, बताया क्यों जैकलीन को दिए महंगे ग‍िफ्ट

अगले ही दिन सुकेश चंद्रशेखर ने भूमि को कॉन्टैक्ट किया और खुद को शेखर के नाम से इंट्रोड्यूस किया. शेखर उर्फ सुकेश ने कहा कि उनकी दोस्त मिस ईरानी ने उन्हें प्रोजेक्ट और गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही होगी. मई 2021 में पिंकी ईरानी ने भूमि को मैसेज किया और लिखा कि सुकेश एक बिलिनेयर हैं और वह उन्हें गाड़ी इसलिए गिफ्ट करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों को गिफ्ट्स देने पसंद हैं. उसी दिन सुकेश ने भी भूमि को कॉन्टैक्ट किया और खुद का परिचय एनई ग्रुप से सूरज के रूप में दिया. भूमि ने ईडी को बताया कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर उर्फ सूरज उर्फ शेखर से कोई गिफ्ट नहीं मिला है.

Advertisement

कुछ समय पहले ईडी की इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि सुकेश ने कनेडियन ओरिजन डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू गाड़ी गिफ्ट की थी. वहीं, श्रीलंका में जन्मीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए. पिंकी ईरानी ने जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान को अप्रोच किया. इनकी मदद से वह एक्ट्रेस तक पहंचीं और सुकेश का परिचय कराया. सुकेस ने जैकलीन को महंगे बैग्स, जूते, घड़ियां, एक्सेसरीज, हॉर्स हार्नेस और सैंडल गिफ्ट कीं. इसके अलावा जैकलीन और सुकेश की वैलेंटाइन डे के मौके पर लड़ाई हो गई थी, जिसके लिए सुकेश ने पिंकी को 10 करोड़ रपुये दिए और उन्होंने दोनों के बीच मतभेदों को सुलझाया.

मर्सेडीज में बैठकर रवाना हुईं Jacqueline Fernandes, यूजर्स ने पूछा- गाड़ी खुद की है या सुकेश ने दी

सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को प्रपोज करने के लिए टिफ्नी की हीरे की अंगूठी खरीदी, जिसमें J&S के नाम के पहले अक्षर थे. ईडी की जांच से पता चलता है कि सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी के माध्यम से भूमि पेडनेकर, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसी अन्य अभिनेत्रियों को भी प्रभावित करने की कोशिश की. कुल मिलाकर सुकेश चंद्रशेखर ने कई अभिनेत्रियों और मॉडलों पर 2015 से अब तक 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ईडी की जांच से पता चला है कि सुकेश हवाला के जरिए केरल में बड़ी रकम भेजता था और बाद में केरल में कुछ लोगों द्वारा आलीशान सामानों के लिए भुगतान किया जाता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement