प्राइवेट वीड‍ियो लीक होने के बाद चर्चा में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस, अब है कहां? 

तृषाकर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ स्टेज पर चढ़ी हुई है. जनता के बीच एक्ट्रेस अदाओं भरा डांस करती नजर आ रही हैं. नाचते हुए एक पल ऐसा भी आता है जब स्टेज अचानक से टूट जाता है. इस दौरान तृषाकर मधु और स्टेज पर खड़े सभी दर्शक गिर जाते हैं.

Advertisement
तृषाकर मधु तृषाकर मधु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस तृषाकर मधु काफी समय से अपने चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले तृषाकर का एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथ देखा गया था. इस स्कैंडल के बाद अब तृषाकर मधु ने स्टेज पर वापसी कर ली है. हाल ही में तृषाकर मधु स्टेज शो करने पहुंची थीं. यहां इवेंट में परफॉर्म करते हुए ऑडियंस समेत वह स्टेज पर गिर पड़ीं.

Advertisement

कहां हैं तृषाकर मधु?

तृषाकर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तृषाकर को देखने के लिए लोगों की भीड़ स्टेज पर चढ़ी हुई है. जनता के बीच एक्ट्रेस अदाओं भरा डांस करती नजर आ रही हैं. नाचते हुए एक पल ऐसा भी आता है जब स्टेज अचानक से टूट जाता है. इस दौरान तृषाकर मधु और स्टेज पर खड़े सभी दर्शक गिर जाते हैं.

इस हादसे के बाद तृषाकर मधु को पैर में चोट थोड़ी आई है. इसी के साथ शो को भी कैंसिल कर दिया गया. इस प्रोग्राम को दरौंदा पुलिस स्टेशन की तरफ से आयोजित किया गया था. यह महावीर अखाड़े में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भीखाबंध भैया बहिनी का हिस्सा था.

फिल्म की कर रहीं शूटिंग

स्टेज शो के अलावा तृषाकर मधु अपनी फिल्म की शूटिंग भी रही हैं. उनकी नई फिल्म का नाम 'जय देव' है. इसमें वह एक्टर देव सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन हेमराज वर्मा ने किया है. साथ ही उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है. इसके प्रोड्यूसर डीके तिवारी हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर तृषाकर ने फिल्म के मुहूर्त से फोटोज भी शेयर किए थे. ग्रीन शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट किया हुआ था. मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया था.

एमएमएस पर दी थी सफाई

एमएमएस की बात करें तो तृषाकर मधु को इसमें अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक कंडीशन में देखा गया था. एक्ट्रेस का वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसे लेकर खूब विवाद भी हुआ. इस विवाद के बाद उन्होंने सफाई दी थी. तृषाकर ने कहा था कि एमएमएस उनसे गलती से बन गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement