कोलकाता रेप केस में अरिजीत सिंह ने मांगा न्याय, गाने में छलका दर्द, पूछा- ये कब खत्म होगा?

कोलकाता में बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पूरे देशभर में आक्रोश का माहौल है. अब अरिजीत सिंह आंदोलन के समर्थन में आए हैं और अपने नए बंगाली गीत 'आर कोबे' के साथ न्याय की मांग की है. उन्होंने इस गाने को लॉन्च करते हुए ये भी कहा है कि ये प्रोटेस्ट सॉन्ग नहीं, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है. 

Advertisement
अरिजीत सिंह अरिजीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में महिला डॉक्टर संग हुई बर्बरता ने देशभर के लोगों को हिला दिया है. रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. आम जनता हो या सेलेब्स सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी कोलकाता मामले पर विरोध जताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हादसे को लेकर एक गाना तैयार किया है, जिसके जरिए वो कोलकाता में चल रहे आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं. 

Advertisement

अरिजीत सिंह ने पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय
कोलकाता में बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पूरे देशभर में आक्रोश का माहौल है. अब अरिजीत सिंह आंदोलन के समर्थन में आए हैं और अपने नए बंगाली गीत 'आर कोबे' के साथ न्याय की मांग की है. उन्होंने इस गाने को लॉन्च करते हुए ये भी कहा है कि ये प्रोटेस्ट सॉन्ग नहीं, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है. 

'आर कोबे' का मतलब है कि ये कब खत्म होगा. इस गाने को अरिजीत ने ना सिर्फ अपनी आवाज दी है, बल्कि उन्होंने इसे लिखा और कंपोज भी किया है. अरिजीत ने गाने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. गाने में अरिजीत के अंदर के दर्द को महसूस किया जा सकता है. 'आर कोबे' सॉन्ग तीन मिनट का है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देता है. 

Advertisement

अरिजीत सिंह के गाने पर फैन्स के भी रिएक्शन आने लगे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अरिजीत सिंह को देर से प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग सिंगर के सपोर्ट के लिए उनकी भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं. 

क्या है मामला?
जो लोग इस मामले से अब तक अंजान हैं. उन्हें बता दें, इस महीने की शुरुआत में आरजी कर अस्पताल में एक 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बंगाल में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. महिलाओं के लिए सुरक्षा और न्याय की मांग की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement