मैथ्यू पेरी की मौत में जिस 'केटामाइन क्वीन' को किया गिरफ्तार, कौन है वो जसवीन संघा?

एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में लॉस एंजलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पांच आरोपियों में 'केटामाइन क्वीन' के नाम से जानी-जाने वाली जसवीन संघा का नाम भी शामिल है. आखिर कौन है जसवीन संघा और क्यों उसे मिला 'केटामाइन क्वीन' का नाम?

Advertisement
जसवीन संघा, मैथ्यू पेरी(फोटो: जसवीन संघा/एफबी, एपी) जसवीन संघा, मैथ्यू पेरी(फोटो: जसवीन संघा/एफबी, एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

हॉलीवुड शो 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में लॉस एंजलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर एक्टर को केटामाइन ड्रग बेचने, उनके शरीर में इसे इंजेक्ट करने और उनकी हत्या करने का आरोप है. इन पांच आरोपियों में 'केटामाइन क्वीन' के नाम से जानी-जाने वाली जसवीन संघा का नाम भी शामिल है. आखिर कौन है जसवीन संघा और क्यों उसे मिला 'केटामाइन क्वीन' का नाम?

Advertisement

कौन है 'केटामाइन क्वीन' जसवीन संघा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसवीन संघा ब्रिटिश और अमेरिकन नागरिकता रखने वाली 41 साल की महिला है. खतरनाक ड्रग्स का कारोबार करने को लेकर प्रशासन की निगाहें लंबे वक्त से संघा पर थीं. बताया जा रहा है कि जसवीन संघा अपने नॉर्थ अमेरिका स्थित घर से अपना ड्रग ऑपरेशन चलाया करती थी. अपने घर पर वो ड्रग्स को रखती, उनके पैकेज बनाती और उन्हें बेचती थी. इससे पहले अधिकारी उसके घर को 'ड्रग्स बेचने वाला इंपोरियम' भी बता चुके हैं. जसवीन संघा के चर्चे उनके इंडियन नाम की वजह से देश में हो रहे हैं.

संघा ने अपने घर पर केटामाइन सहित methamphetamine, कोकीन और डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाले ड्रग्स जैसे जैनेक्स रखे हुए थे. जसवीन संघा पर आरोप है कि उसने मैथ्यू पेरी के लिए केटामाइन की 50 वाइल बेची थी. इनकी कीमत 11 हजार यूएस डॉलर यानी लगभग 9.23 लाख रुपये है. संघा ने अपना ड्रग्स का कारोबार जून 2019 में शुरू किया था. उसपर जांच मार्च 2024 में शुरू हुई जब उसे methamphetamine ड्रग बेचने के मामले पकड़ा गया.

Advertisement

जसवीन संघा के घर पर अधिकारियों ने रेड भी की. इस रेड में प्रशासन के अधिकारियों को लिक्विड केटामाइन की 79 बोतलें और लगभग 2000 मेथ पिल्स बरामद हुई हैं. इससे पता चलता है कि संघा किस हद तक गैर-कानूनी रूप से ड्रग्स का कारोबार कर रही थी. मैथ्यू पेरी की मौत के मामले में कोर्ट में जो दस्तावेज जमा किए गए हैं, उनमें जसवीन संघा पर बड़े आरोप हैं. इनके मुताबिक, पेरी ने एरिक फ्लेमिंग नाम के ब्रोकर की मदद से संघा से केटामाइन ड्रग लिया था.

एरिक फ्लेमिंग ने संघा से केटामाइन ड्रग खरीदकर मैथ्यू पेरी को मुहैया करवाए थे. डिटेल्स के मुताबिक, फ्लेमिंग ने 13 अक्टूबर 2023 को संघा से ड्रग्स लिये थे, जिन्हें उसने 14 अक्टूबर को पेरी को दिया. इसके बाद 24 अक्टूबर को एक बार फिर उसने पेरी को ड्रग्स दिए. संघा ने दो डील्स में फ्लेमिंग को 50 केटामाइन के वाइल दिए थे. इसमें बोनस के तौर पर 'केटामाइन लॉलीपॉप' भी शामिल थे, जो संघा से मैथ्यू पेरी के बड़े ऑर्डर से खुश होकर उनके लिए भेजे थे.

क्या होता है केटामाइन?

केटामाइन एक जनरल एनेस्थीसिया ड्रग है. इसे मेडिकल इंडस्ट्री में मरीज को एनेस्थीसिया देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कई बार डिप्रेशन, एंग्जाइटी और पेन मैनेजमेंट में भी इसका इस्तेमाल होता है. केटामाइन चूर्ण और तरल के रूप में उपलब्ध है. इस पाउडर को सूंघ कर या मुंह से लिया जा सकता है. इसके लिक्विड रूप को नस, मांसपेशी (इंट्रामस्क्युलर) या त्वचा के नीचे (सब-क्यूटेनियसली) इंजेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement

केटामाइन लेने से सिर घूमता है और व्यक्ति मदमस्त हो जाता है. बाद में उसे बहुत चिंता महसूस होती है. बहुत ज्यादा डोज यानी ओवरडोज लेने वाले को अपने शरीर, परिवेश और समय की बिगड़ी हुई तस्वीर दिखाई पड़ती है. वो बिखरा हुआ महसूस करते हैं या जैसे कि वे सच में नहीं हैं, जिसे डीपर्सनलाइजेशन कहा जाता है. शख्स को अपने वातावरण से कटा हुआ महसूस होने लगता है, जिसे डिसोसिएशन कहा जाता है. आप अपने होश खोने लगते हैं.

कैसे हुई मैथ्यू की मौत?

54 साल के एक्टर मैथ्यू पेरी का शव को उनके लॉस एंजलिस के पेसिफिक पैलिसैड्स स्थित घर के स्विमिंग पूल में उल्टा तैरता पाया गया था. दिसंबर 2023 में आई एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि मैथ्यू पेरी की मौत केटामाइन ड्रग के ओवरडोज और पूल में डूबने से हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मुताबिक, एक्टर के शरीर में खतरनाक हाई लेवल में केटामाइन ड्रग मिला था. इसके अलावा पूल में डूबने, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और buprenorphine नाम की दवाई के एडिक्शन का भी एक्टर की मौत में रोल था. पेरी सालों से ड्रग एडिक्शन का शिकार थे, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर कई बार बात भी की थी. पेरी अपनी मौत से पहले 19 महीने तक सोबर रहे थे और उनके कोई रिलैप्स नहीं हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement