चीनी-अमेरिकन डायरेक्टर Chloe Zhao ने ऑस्कर्स 2021 में इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म Nomadland को 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में तीन केटेगरी- बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट पिक्चर के अवॉर्ड्स मिले हैं. Kathryn Bigelow के बाद Chloe Zhao, ऑस्कर्स के इतिहास में दूसरी महिला हैं, जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में अवॉर्ड जीता. साथ ही वह पहली एशियाई महिला हैं, जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.
फिल्म Nomadland के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस Frances McDormand को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. Frances McDormand ने फिल्म में लीड रोल निभाया था, जिसे देश-विदेश के दर्शकों और फिल्म आलोचकों से सराहना मिली. इसके अलावा Nomadland को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड दिया गया है. आखिर क्या है फिल्म की कहानी? आइए बताएं-
क्या है फिल्म Nomadland की कहानी?
फिल्म Nomadland, लखिका Jessica Bruder की किताब Nomadland: Surviving America In The Twenty-First Century पर आधारित है. फिल्म की कहानी फर्न नाम की एक महिला के बारे में है, जिसके होमटाउन में Great Recession यानी आर्थिक तंगी की वजह से लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ता है.
61 साल की विधवा फर्न (Frances McDormand) अपने पति की मौत और घर छिन जाने के बाद अपनी वैन में रहना शुरू करती है और नेवाडा के अमेजन वेयरहाउस में काम करने लगती है. फर्न पश्चिम अमेरिका के कई इलाकों में घूमती है और एक मॉडर्न बंजारन की तरह अपनी जिंदगी बिताती है.
वह अपनी इस नई रियलिटी के साथ जीना सीख रही है, जिसके दौरान उसकी मुलाकात कई अन्य बंजारों यानी Nomads से होती है. यह एक सर्वाइवल की कहानी है, जिसमें फर्न रोड पर अपनी जिंदगी को जीती है, कई अलग-अलग नौकरियां करती हैं, नए दोस्त बनाती है, अपने अतीत का सामना करती है और अपनी जिंदगी के नए नॉर्मल में घुलने की कोशिश करती हैं.
फिल्म में Chloe Zhao के निर्देशन कमाल है. उन्होंने फिल्म में कई नाजुक पलों और इमोशंस को बखूबी दिखाया है. फ्रांसेस मक्डोर्मंड की एक्टिंग फिल्म में कमाल है, जिसे खूब सराहना भी मिली है. Nomadland में फ्रांसेस के कई सीन्स ऐसे हैं, जो दर्शकों को दिमाग में छप गए हैं. इनमें उनका टॉयलेट जाने वाला सीन सबसे चर्चित रहा है. Nomadland के साथ फ्रांसेस मक्डोर्मंड ने अपना तीसरा बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.
aajtak.in