टाइटैनिक फिल्म के लवर बॉय लियोनार्डो डिकैप्रियो असल जिंदगी में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. लियोनार्डो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. कहा जाता है कि लियोनार्डो कभी सिंगल नहीं रहे हैं. प्ले बॉय की इमेज वाले लियोनार्डो का हमेशा ही किसी ना किसी के साथ अफेयर रहा है. हाल ही में लियोनार्डो का कमिला मोरोन के साथ रिश्ता टूटा था. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब लियो फिर से एक मॉडल को डेट कर रहे हैं. एक थ्योरी की माने तो लियोनार्डो अभी तक 21 से भी ज्यादा लड़कियों को डेट कर चुके हैं.
जब मॉडल ने दी गहरी चोट
2014 में लियोनार्डो एक बार कथित गर्लफ्रेंड के हाथों चोटिल भी हो चुके हैं. एक हॉलीवुड पार्टी के दौरान लियो पर एक कैनेडियन मॉडल ने बॉटल से उनके सिर पर हमला कर दिया था. इस वजह से लियो के चहरे पर गहरे निशान पड़े थे. उन्हें 17 टांके लगे थे. मॉडल को इस केस में दो साल की सजा भी हुई थी. मॉडल ने डिकैप्रियो को अपना एक्स-बॉयफ्रेंड बताया था और कहा था कि वो उनके बारे में गंदी बाते कर रहे हैं.
लंबी है लियोनार्डो के अफेयर्स की लिस्ट
मॉडल ब्रिजेट हॉल और बास्केट बॉल डायरीज की कोस्टार ब्रिटनी डैनियल्स से लिंकअप की खबरों के बाद नाओमी कैम्पबेल उनकी पहली हाई प्रोफाइल गर्लफ्रेंड्स में से एक थीं. दोनों का बहुत जल्दी ही ब्रेकअप हो गया था, लेकिन लियोनार्डो और नाओमी आज भी अच्छे दोस्त माने जाते हैं.
क्रिस्टीन के साथ दो साल चला अफेयर
लियोनार्डो के अफेयर के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने 1996 में रोमियो जुलिएट के प्रीमियर पर Kristin Zang के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी. दोनों हाथ में हाथ डाले हंसते मुस्कुराते नजर आए थे. रिपोर्ट्स की माने तो लियो ने जैंग को दो साल के लिए डेट किया था. इसके बाद मॉडल ने लियो को बचकाना बताते हुए रिश्ता तोड़ दिया था.
जैंग से रिश्ता टूटने के बाद लियोनार्डो Amber Valletta, Helena Christensen,Natasha Henstridge को थोड़े-थोड़े समय के लिए डेट किया. पीपल मैग्जीन 1998 में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनार्डो जैंग से अलग होने के बाद ज्यादातर क्लब में अपने दोस्तों और कैजुअल गर्लफ्रेंड्स के साथ पार्टी करते नजर आते थे. अंबर, हेलेना और नताशा के लियोनार्डो के चर्चे तो रहे लेकिन इनमें से कोई भी सीरियस रिलेशनशिप तक नहीं पहुंच पाई.
1998 में Bijou Phillips से हुई मुलाकात
फिलिप्स की 2002 की प्रोफाइल पर अगर नजर डालें तो एक्टर का बिजो के साथ 1998 में एक छोटा सा अफेयर चला था. खबरों की माने तो लियो ने बिजो को 1999 फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में रोल दिलाने में भी मदद की थी. वहीं बिजो के बाद लियो की जिंदगी में Herzigova ने भी एंट्री ली थी. ऐले की रिपोर्टिस के मुताबिक, दोनों में से कभी किसी ने इस बात पर कन्फर्मेशन नहीं दी. क्योंकि मॉडल उस दौरान शादीशुदा थीं.
2000 से लेकर 2005 तक लियो ने Gisele Bündchen को डेट किया था. 2009 में आई एक वैनिटी फेयर की रिपोर्ट को माने तो लियो जिजेल से ऑब्सेसड हो गए थे. जिजेल को जितनी पब्लिक अटेंशन मिलती थी, लियो को वो पसंद नहीं आती थी. लियो के बारे में एक बार एक इंटरव्यू में जिजेल ने कहा था कि- 'लियो एक बेहतरीन इंसान हैं. हमें पता था हमारे पास क्या है. हम बहुत यंग थे, हम साथ में बड़े हुए. हम बस एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की तरह साथ नहीं रह सकते थे. मैं उनकी आज भी बहुत रेस्पेक्ट करती हूं.'
बार के प्यार में लियो
Bar Refaeli से लियो का अफेयर शायद सबसे लंबा चलने वालो में से एक था. कपल ने एक दूसरे को 2005 से 2011 तक डेट किया था. दोनों की मुलाकात स्पेन में हुई थी. कहा जाता है कि इस बीच दोनों ने 6 महीने का ब्रेक भी लिया था. लेकिन लियो विक्टोरिया एक्ट्रेस के प्यार में इस कदर गिरफ्तार थे कि ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाए.
ब्लेक के साथ खास कनेक्शन
रफेली के बाद लियो का ब्लेक लाइवली के साथ 2011 में अफेयर चला था. कई टैबलॉइड्स ने रिपोर्ट किया था कि कान्स के यॉट में साथ में स्पॉट किया गया है. दोनों को साथ में होटल्स में भी चेक इन करते देखा गया है. लियोनार्डो और ब्लेक ने कुछ ही महीने एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला कर लिया था. इसके बाद ब्लेक ने रायन रेनॉल्ड्स को डेट और उनसे शादी भी की. 2011 में Blake के बाद The Great Gatsby की शूटिंग के दौरान लियो ने Madalina Ghenea को भी डेट किया था.
Erin Heatherton और लियो का रिश्ता 10 महीने तक चला था. US Weekly की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने अक्टूबर 2012 में ब्रेकअप किया था. एक्ट्रेस ने मैगजीन को बताया था कि- दोनों की टाइमिंग इतनी उलट-पलट थी कि रिलेशनशिप सफर कर रहा था. इस वजह से ब्रेकअप करना ही सही था. इसके बाद 2013 में लियो टोनी गार्न के साथ भी रिलेशनशिप में आए थे. कपल का 2014 में ब्रेक अप हो गया था. दोनों ही इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं थे. गार्न और लियो ने वापस 2017 में डेट करना शुरू किया था. इस बीच 2015 में लियोनार्डो Kelly Rohrbach को भी डेट कर चुके हैं.
रिहाना के साथ स्पॉट हुए थे लियो
2015 में लियोनार्डो Rihanna के साथ एक इवेंट में स्पॉट हुए थे. दोनों की साथ में फोटोज तक वायरल हुई थी. 2015 से 2016 तक दोनों को कई बार इवेंट्स में साथ देखा गया था. लेकिन ना तो रिहाना और ना ही लियो ने कभी अपने रिलेशनशिप पर कोई बयान दिया. रिपोर्ट्स की माने तो रिहाना से ब्रेकअप के बाद लियो 2016 में Laura Whitmore और Georgia Fowler के साथ भी स्पॉट किए गए थे. पहले लौरा फिर जॉर्जिया, लियो दोनों के साथ ही अलग अलग इवेंट में स्पॉट किए गए थे. जॉर्जिया के साथ लियो कान्स फिल्म फेस्टिवल में डांस करते भी दिखे थे.
Nina Agdal से लियो का रिश्ता एक साल तक चला. दोनों ने साथ में कई हॉलिडे ट्रिप्स भी एंजॉय किए. लेकिन 2017 में आपसी समझ में अलग भी हो गए. इसके बाद उनकी लाइफ में Lorena Rae ने कदम रखा. दोनों साथ में कई बार डिनर करते और हॉलिडे मनाते भी स्पॉट किए गए. लेकिन लियो ने हमेशा मीडिया से यही कहा कि वे दोनों डेट नहीं कर रहे हैं.
लियो की जिंदगी में आया नया प्यार
2107 में लौरेना से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में कमिला मोरोन आईं. दोनों ने एक दूसरे को दिसंबर 2017 से डेट करना शुरू किया था. लियो कमिला की मां से भी मिल चुके हैं. कपल ने साथ में ऑस्कर इवेंट में भी एंट्री ली थी. वहीं लियो और कमिला ने साथ में छुट्टियां भी मनाई हैं. इसकी फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर भी अवेलेबल है. कपल के ब्रेकअप के बाद लियो का काफी मजाक भी बनाया गया. लोगों ने लियो को इस बात के लिए ट्रोल किया कि वो कभी 25 से ऊपर की लड़की को डेट नहीं करते हैं.
हाल ही में खबरें हैं कि लियोनार्डो की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दी है. 47 साल के एक्टर लियो इस बार 27 साल की सुपरमॉडल Gigi Hadid को डेट कर रहे हैं. लियो के ब्रेकअप को महज दो हफ्ते ही हुए हैं, जिसके बाद ऐसी खबरों के आने से एक बार फिर लियो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि लियो का रिश्ता कितनी दिन टिक पाता है.
aajtak.in