अमेरिकी सोशलाइट और बिजनेसवुमन काइली जेनर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म की गुडन्यूज दी है. काइली ने पोस्ट मेें बच्चे की तस्वीर शेयर कर, कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ फैंस को बताया कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि अभी तक काइली ने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है.
जन्म की तारीख 2/2/22
बुधवार को काइली के घर खुशियों को आगमन हुआ. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे के नन्हें हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए जन्म की तारीख बताई जो काफी अनोखी है. कैप्शन में काइली ने लिखा 2/2/22. शेयर की हुई तस्वीर में बेटे का हाथ बड़ी बहन, स्टॉर्मी के हाथ में है.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor अप्रैल में करने जा रहे हैं शादी? शुरू हुई तैयारियां!
फैंस के साथ शेयर की थी खुशखबरी
पिछले साल अगस्त में काइली की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर उड़ी थी. उसके बाद काइली ने सितंबर में खुद वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी. जिसमें काइली अल्ट्रासाउंड कराती नजर आ रही थीं. साथ ही काइली की मां और क्रिस भी नजर आए.
सड़क पर घायल मिले शख्स को गोद में लेकर दौड़े Sonu Sood, कार से पहुंचाया अस्पताल, Video
न्यू ईयर पर शेयर किया मेटरनिटी शूट
काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों 2019 में अलग हो गए थे और को-पेरेंट्स बन अपनी बेटी की देखबाल कर रहे थे. इसी दौरान 2021 में दोनों की बीच सब ठीक हो गया था. जनवरी 2022 में काइली ने अपने मेटरनिटी शूट की तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें काइली ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
aajtak.in