अरबपति काइली जेनर ने मेकअप आर्टिस्ट के‍ लिए मांगी आर्थ‍िक मदद, हो गईं ट्रोल

काइली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से GoFundMe का लिंक शेयर किया और अपनी पूर्व मेकअप आर्टिस्ट की मदद के लिए 5000 अमेरिकी डॉलर डोनेट किए.

Advertisement
कायली जेनर कायली जेनर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

अमेरिकन मॉडल कायली जेनर जैसे सेलेब्रिटीज की मेकअप आर्टिस्ट रह चुकीं सैमुअल रौडा हाल ही में एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. उनके परिवार ने उनके इलाज का खर्च निकालने के लिए GoFundMe कैंपेन का आयोजन किया. कायली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से GoFundMe का लिंक शेयर किया और अपनी पूर्व मेकअप आर्टिस्ट की मदद के लिए 5000 अमेरिकी डॉलर डोनेट किए.

Advertisement

कायली द्वारा किया गया ये डोनेशन लोगों को रास नहीं आया जिसके बाद मॉडल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सफाई पेश की है. अपनी अपनी नई पोस्ट में लिखा, "इस पूरे कनफ्यूजन को क्लीयर कर रही हूं कि मैंने लोगों से पैसे मांगने की अपील की और खुद अपनी मेकअप आर्टिस्ट के मेडिकल बिल भरने में उसकी मदद नहीं की."

बता दें कि अधिकतर लोगों ने कायली को सोशल मीडिया पर इसलिए भी ट्रोल किया कि उन्होंने महज 5000$ की मदद की जबकि उनके पास बेहिसाब पैसा है और वह अपनी मेकअप आर्टिस्ट की बेहतर मदद कर सकती थीं. अपनी नई पोस्ट में कायली ने लिखा कि रौडा वर्तमान में उनकी मेकअप आर्टिस्ट नहीं हैं. दुर्भाग्यवश अब हमारा कोई पर्सनल रिलेशनशिप भी नहीं है.

लिमिट की वजह से हुआ बवाल?

Advertisement

उन्होंने लिखा कि वह पहले उनके साथ काम कर चुकी हैं और उस आधार पर कह सकती हैं कि वह बहुत स्वीट हैं. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद उन्हें GoFundMe का लिंक मिला जिसकी लिमिट 10000$ पर सेट की गई थी. वे पहले ही 6000$ इकट्ठा कर चुके थे इसलिए मैंने 5000$ डोनेट करके उन्हें उनके गोल तक पहुंचने में मदद की.

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस खबर को शेयर करके बाकियों को डोनेट करने को कहा यदि वे भी मेकअप आर्टिस्ट के साथ उतना ही जुड़ाव महसूस करते हैं तो उन्हें ये खबर पता चल सके. उन्होंने कहा कि पता नहीं किस तरह चीजों ने बिलकुल अलग मोड़ ले लिया और सोशल मीडिया पर बातें बिलकुल गलत ढंग से सामने आनी शुरू हो गईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement