फ्लावर आउटफिट पहने किम कर्दाशियां ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

किम कर्दाश‍ियां ने फूलों से बने आउटफ‍िट में अपनी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में कॉन्फ‍िडेंस से भरे किम के चेहरे पर अलग रौनक देखने को मिल रही है. उन्होंने पिंक फ्लावर आउटफ‍िट पहनी है जो कि सिर से लेकर पांव तक उनके बॉडी पार्ट्स को कवर करती नजर आ रही है.

Advertisement
किम कर्दाशियां किम कर्दाशियां

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस किम कर्दाशियां अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. किम का बोल्डेस हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. प‍िछले दिनों किम कर्दाश‍ियां, कान्ये वेस्ट संग तलाक को लेकर खबरों में थीं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो से लोगों का ध्यान एक बार फ‍िर अपनी ओर खींचा है. 

किम कर्दाश‍ियां ने फूलों से बने आउटफ‍िट में अपनी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में कॉन्फ‍िडेंस से भरे किम के चेहरे पर अलग रौनक देखने को मिल रही है. उन्होंने पिंक फ्लावर आउटफ‍िट पहनी है जो कि सिर से लेकर पांव तक उनके बॉडी पार्ट्स को कवर करती नजर आ रही है. इस फोटो को साझा करते हुए किम ने 'फ्लावर पावर' का कैप्शन दिया है. उनका यह कैप्शन उनके फ्लावर आउटफ‍िट और खुद किम पर सटीक बैठता है. इस फोटो पर फैंस ने किम कर्दाश‍ियां की तारीफ की है. 

Advertisement

कान्ये वेस्ट संग तलाक     

पिछले महीने जनवरी में किम और कान्ये वेस्ट के तलाक को लेकर काफी खबरें आईं थी. किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट 2014 में शादी के बंधन में थे. इटली में उनकी वेडिंग सेरेमनी हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं. किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट के रिश्ते की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. उस समय किम अमेरिकी फुटबॉलर Kris Humphries की पत्नी हुआ करती थीं. साल 2013 में किम और उनके पहले पति क्रिस का तलाक फाइनल हुआ था. 

कान्ये से पहले दो बार शादी कर चुकी हैं क‍िम  

एक सोर्स ने क‍िम और कान्ये के तलाक की वजह भी बताई थी. सोर्स के मुताबिक उनके तलाक के पीछे किम का  Bar Exam और वकील बनने को लेकर सीरियस होना था. किम अपने जेल सुधार अभियान के बारे में गंभीर हैं. बता दें कि कान्ये से किम का तीसरा तलाक है. इससे पहले किम, Damon Thomas and Kris Humphries से तलाक ले चुकी हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement