ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कान्ये वेस्ट के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसका नाम 'अ कान्ये ट्रायॉल्जी' है. इसे जीन यूज ने बनाया है. इस डॉक्यूमेंट्री में कान्ये वेस्ट के मानसिक स्वास्थ्य पर गहराई से चर्चा की गई है. अमेरिकन रैपर ने इस डॉक्यूमेंट्री में बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे. इस तीन पार्ट की डॉक्यूमेंट्री में उनके 21 सालों के इवेंट्स को कवर किया गया है. इसे शीके ओजाह और कान्ये के दोस्त क्लारेंस सायमन ने डायरेक्ट किया है. डॉक्यूमेंट्री का पहला हिस्सा साल 1998 पर आधारित है. दूसरे में कान्ये के शुरुआत स्ट्रगल के बारे में बताया गया है और तीसरे पार्ट में कान्ये अपने मानसिक स्वास्थ्य और बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बताते नजर आएंगे.
दिलचस्प होगी कान्ये की डॉक्यूमेंट्री
2 मार्च को रिलीज होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री में ग्रैमी विनर कान्ये वेस्ट, सुसाइड के ख्याल और परकोसेट (ड्रग्स अब्यूज) के बारे में बताएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कान्ये ने बताया कि मेरा म्यूजिकल करियर पीक पर था और वह परिवार से भी संतुष्ट थे, फिर भी उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे. मेरे पास घर था, पत्नी, बच्चे, फिर भी मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे. अभी भी मेरे साथ कई बार परकोसेट अडिक्शन जैसी चीजें हो जाती हैं, जहां मैं खुद को रोक नहीं पाता हूं.
कान्ये ने बताया कि साल 2018 में उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में पता चला था. इसके बारे में कान्ये ने एक एल्बम 'ये' में इसके बारे में जिक्र किया था. जब साल 2020 में कान्ये युनाइटेड स्टेट्स प्रेसीडेंशियल इलेक्शन के लिए दावेदार बने तो पब्लिक में उनसे इसको लेकर कई सवाल पूछे गए. 44 साल के रैपर ने कैंपेन के बीच में किम कर्डाशियां और उनके परिवार से जुड़े ट्विटर पर कई राज खोल दिए थे. कान्ये ने लिखा था कि किम कर्दाशिंया की मां व्हाइट सुप्रीमेसिस्ट (व्हाइट लोगों को बढ़ावा देने वालों) में से एक रहीं. कान्ये को किम की मां ने अस्पताल में लॉक तक कर दिया था.
जब कान्ये वेस्ट ने किम कर्दाशियां को 32.6 करोड़ की अंगूठी से किया था प्रपोज!
कान्ये पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में रैपर के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बताया गया है. कान्ये ने साल 2007 में अपनी मां डोंडा वेस्ट को खो दिया था. उसके बाद से ही वह अपने मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. डोंडा के साथ कान्ये की मजबूत बॉन्डिंग थी. कोरोनरी आर्टरी से जुड़ी बीमारी के कारण डोंडा ने दम तोड़ दिया था. कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण भी डोंडा काफी समस्याओं में थीं. हाल ही में कान्ये न्यूज में आए थे, जब उन्होंने एक्स-वाइफ किम कर्दाशिंया के बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के बारे में कई चीजें कह दी थीं. इसके बाद किम से कान्ये ने माफी मांगी थी.
aajtak.in