'आप लोग मेरे घर से चले जाएं' हॉलीवुड स्टार को फैंस से क्यों कहना पड़ा?

जस्ट‍िन का यह वीड‍ियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके समझाने के लहजे की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'वो इतनी इज्जत से बात कर रहा है और वे लोग फिर भी उसकी बात नहीं सुन रहे हैं.'

Advertisement
जस्ट‍िन बीबर जस्ट‍िन बीबर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • जस्ट‍िन बीबर ने फैंस से घर वापस जाने का किया अनुरोध
  • सोशल मीड‍िया पर हो रही जस्ट‍िन की तारीफ

फैंस अपने चहेते स्टार्स से मिलने के लिए क्या-क्या नहीं कर सकते हैं. न्यूयॉर्क में जस्ट‍िन बीबर का भी सामना ऐसे ही फैंस से हुआ जो उनसे मिलने के लिए सिंगर के घर तक पहुंच गए थे. लेक‍िन जस्ट‍िन को फैंस का उनके घर तक आना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने विनम्रता के साथ फैंस को वहां से जाने का अनुरोध किया. 

Advertisement

यह वीड‍ियो सबसे पहले ट‍िकटॉक पर शेयर किया गया था. वीड‍ियो में जस्ट‍िन अपने अपार्टमेंट की ओर आते नजर आ रहे हैं. जैसे ही वे अपार्टमेंट के नीचे दरवाजे पर पहुंचते हैं, उनके फैंस वहां उन्हें मिलते हैं और उन्हें गले लगाने को कहते हैं. इसके बाद जस्ट‍िन अपने फैंस को बड़े ही विनम्र लहजे में वहां से जाने को कहते हैं. 

जस्ट‍िन कहते हैं- 'मै आपको सुन रहा हूं...ये मेरा घर है. ये वो जगह है जहां मैं रहता हूं. और मुझे अच्छा नहीं लगता कि आप यहां आएं. आप समझ रहे हैं ना...आप कहीं भी जाएं लेक‍िन अंत में आपको अपने घर में आकर ही आराम करने का मन होता है. तो मेरे लिए ये वही जगह है. इसल‍िए अगर आप लोग यहां से चले जाएं तो मैं उसे अप्रीसिएट करूंगा.' 

Advertisement

न्यूयॉर्क में दिखा प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज, अपने रेस्टोरेंट में मनाया मां का जन्मदिन

हॉलीवुड सिंगर जेसन डेरुलो ने बनाई जलेबी, देसी फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

फैंस से पहले भी परेशान हो चुके हैं जस्ट‍िन 

जस्ट‍िन का यह वीड‍ियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके समझाने के लहजे की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'वो इतनी इज्जत से बात कर रहा है और वे लोग फिर भी उसकी बात नहीं सुन रहे हैं.' इससे पहले भी जस्ट‍िन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- ' मैं खुद को ये कैसे समझाउं कि मेरे घर के बाहर फैंस का यूं इंतजार करना गलत नहीं है और ही मेरा अनादर.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement