Justin Beiber ने कैंसिल किया इंडिया का टूर! सिंगर की टीम से नहीं कोई अपडेट

एक हफ्ता पहले ही जस्टिन बीबर ने भारत लौटने की बात फैन्स को बताई थी. उनका कहना था कि वह अक्टूबर में भारत आएंगे, वह भी दूसरी बार. दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में वह परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब जब जस्टिन बीबर ने अपनी बीमारी के बारे में बता दिया है तो ऐसा लगता है कि वह भारत के टूर को कैंसिल कर सकते हैं.

Advertisement
जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • कैंसिल हुआ जस्टिन का इंडिया टूर
  • टीम से नहीं मिली अभी तक कोई जानकारी
  • ऑनलाइन खरीद सकते हैं टिकट्स

पॉप-स्टार जस्टिन बीबर को कौन नहीं जानता? 90 के दशक के यंगस्टर्स ने तो इनके सॉन्ग्स खूब सुने हैं. शनिवार को जस्टिन बीबर ने फैन्स को एक हैरान करने वाली न्यूज दी. उन्होंने बताया कि वह रामसे हंट सिंड्रोम से जूझ रहे हैं. इसमें पार्शियल फेस पैरालिसिस की शिकायत रहती है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए इस बीमारी के बारे में जस्टिन बीबर ने फैन्स को बताया. सिंगर ने कहा कि वह अपने चेहरे के एक ओर न तो आंख के झपका पा रहे हैं और न ही हंस पा रहे हैं.

Advertisement

28 साल के पॉप-स्टार जस्टिन बीबर के इस वीडियो के रिलीज होने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि क्या वह अक्टूबर में अपना इंडिया का टूर भी कैंसिल कर देंगे. टोरंटो, कनाडा का टूर तो वह पहले से ही पोस्टपोन कर चुके हैं. जून से शुरू होने वाले इस टूर में जस्टिन बीबर करीब 40 देशों में परफॉर्म करने वाले थे. इसमें भारत भी शामिल था. 

कैंसिल हुआ जस्टिन का टूर
एक हफ्ता पहले ही जस्टिन बीबर ने भारत लौटने की बात फैन्स को बताई थी. उनका कहना था कि वह अक्टूबर में भारत आएंगे, वह भी दूसरी बार. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वह परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब जब जस्टिन बीबर ने अपनी बीमारी के बारे में बता दिया है तो ऐसा लगता है कि वह भारत के टूर को कैंसिल कर सकते हैं. 6 जून से BookMyShow.com पर जस्टिन बीबर के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट के टिकट्स लाइव हो गए थे. BookMyShow के सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि अभी तक उनके पास जस्टिन बीबर की टीम की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. तैयारियां अभी भी जारी हैं. 

Advertisement

आंखें भी नहीं झपका पा रहे जस्टिन बीबर! इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को ना करें अनदेखा

सूत्र ने इंडिया टुडे को यह भी बताया कि अभी तक तो तैयारी में कोई बदलाव नहीं आया है. शो अभी तक तो ऑफिशियली कैंसिल नहीं हुआ है. जस्टिन बीबर की टीम से हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह हमें अपडेट दें. टिकट सेल्स और अनाउंसमेंट में कोई बदलाव नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो रामसे हंट सिंड्रोम कान से चेहरे की नसों पर बुरा प्रभाव डालता है. इससे रैश होते हैं जो काफी तकलीफ और दर्द देते हैं. इसमें पैरालिसिस होने का डर रहता है, साथ ही आपके सुनने की शक्ति भी खत्म हो सकती है. इस समस्या का जल्द ही इलाज करवा लेना चाहिए. इससे रिस्क कम हो सकते हैं.  

Aryan Khan ड्रग्स केस को लेकर जब इमोशनल हो गए थे Shah Rukh Khan, नम आंखों के साथ कही थी ये बात

जस्टिन बीबर से पहले इस बीमारी का शिकार एंजिलीना जोली, सिल्वेस्टर स्टैलोन, जॉर्ज क्लूनी भी हो चुकी हैं. जस्टिन बीबर ने भारत में अपना पहला कॉन्सर्ट मई 2017 में किया था. यह कॉन्सर्ट मुंबई में हुआ था.

(रिपोर्ट- भवन अग्रवाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement