जेम्स कैमरून ने कहा अब फिल्म 'अवतार' के बनेंगे 4 सीक्वल

जानी मानी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' के अब 4 सीक्वल रिलीज किए जाएंगे. इस बात की पुष्टि खुद इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने की.

Advertisement

पूजा बजाज

  • ,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' के निर्देशक जेम्स कैमरून ने घोषणा की है कि वह और उनकी क्रिएटिव टीम इस फ्रेंचाइजी के चार सीक्वल बना रही है. इससे पहले इस फिल्म के तीन सीक्वल बनाने की योजना थी.

एक हॉलीवुड वेबसाइट ने सिनेमाकॉन में फॉक्स के पैनल में जेम्स द्वारा कही बातों के हवाले से कहा, 'हमने एक बड़े सिनेमाई प्रक्रिया के आगाज का फैसला किया है. जेम्स ने तीन की जगह चार सीक्वल बनाने की बात इसलिए कही, क्योंकि उन्हें तीन सीक्वल बनाने का ख्याल खुद को एक सीमा में बांधने वाला लगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चारों सीक्वल का अपना महत्व होगा, लेकिन वे चारों मिलकर एक गाथा तैयार करेंगे. उनकी 'अवतार 2' को 2018 के क्रिसमस पर और उसके बाद अगले सीक्वल को 2020, 2022 और 2023 में रिलीज करने की योजना है.

जेम्स ने कहा, 'मैं अवतार की दुनिया, किरदारों, जीवों, माहौल और उसकी नए कल्चर को डिजाइन करने के लिए चार जाने माने स्क्रिप्ट राइटर्स की एक टीम के साथ मिलकर पिछले कई सालों से काम कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement