इंडिया टुडे कॉनक्लेव में हॉलीवुड के फिल्मकार जेम्स कैमरून ने कहा कि फिल्म 'अवतार' की कहानी उन्होंने 15 साल पहले लिखी थी. उन्होंने कहा कि इसकी कहानी साल 1995 में ही लिखी गई थी, जिसे हाल में रुपहले पर्दे पर उतारा जा सका.
जेम्स कैमरून कॉनक्लेव में शिरकत करने के लिए भारत के दौरे पर आए हैं. 'द फ्यूचर ऑफ सिनेमा' विषय पर उन्होंने अपने विचार रखे. कैमरून फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, संपादक और खोजकर्ता की रूप में विख्यात हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार' के निर्माण की कहानी सुनाई, जिसने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. उन्होंने कहा कि 'अवतार' उनके कॅरियर की सबसे रोचक फिल्म साबित हुई.
आज तक ब्यूरो