Forrest Gump से लेकर Troy तक, हॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों की ये बड़ी मिस्टेक नोटिस की आपने?

फिल्मों की दीवानगी इस कदर होती है कि इन्हें देखते हुए हम कभी-कभी सिंपल लॉजिक भी भूल जाते हैं. कुछ ऐसी बातें जिनका वहां होना जरूर नहीं है. जो इन बड़ी बड़ी फिल्मों के मिस्टेक कहलाते हैं. आपने अब तक बॉलीवुड की तो बड़ी गलतियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते हॉलीवुड फिल्मों की वो मिस्टेक, जिन्हें देख आप भी कहेंगे ये क्या हो गया.  

Advertisement
हॉलीवुड फिल्म में हुई इन गलतियों पर ध्यान दिया आपने? हॉलीवुड फिल्म में हुई इन गलतियों पर ध्यान दिया आपने?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

हॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक फिल्में बनती हैं. इनमें से कई फिल्में फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की जाती हैं. कुछ फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक भी बनाया जाता है. फिल्मों की दीवानगी इस कदर होती है कि इन्हें देखते हुए हम कभी-कभी सिंपल लॉजिक भी भूल जाते हैं. कुछ ऐसी बातें जिनका वहां होना जरूर नहीं है. जो इन बड़ी बड़ी फिल्मों के मिस्टेक कहलाते हैं. आपने अब तक बॉलीवुड की तो बड़ी गलतियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते हॉलीवुड फिल्मों की वो मिस्टेक, जिन्हें देख आप भी कहेंगे ये क्या हो गया.  

Advertisement

Forrest Gump - ऑस्कर अवॉर्ड विनर इस फिल्म का हाल ही में बॉलीवुड में रीमेक बना था. सुपरस्टार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा इसी फिल्म पर आधारित थी. इस फिल्म में भी गलती थी. फिल्म के लीड कैरेक्टर को एपल कंपनी से इनवेस्टमेंट करने के लिए एक मेल मिलता है. फिल्म का ये एक बहुत पॉपुलर कॉमिक सीन है. गलती ये हुई कि फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी, और 1981 तक एप्पल सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली कंपनी नहीं बनी थी. वहीं इस लोगो (LOGO) का भी तब तक यूज नहीं किया जाता था. 

Lord of The Rings- हालांकि इसे बहुत बड़ी गलती नहीं मानी जाएगी. लेकिन इतनी एपिक मूवी में ऐसी सिली मिस्टेक्स होना ही तो इसे इस लिस्ट में शुमार करता है. लॉर्ड ऑफ द रिंग्स में एक फाइट सीन के दौरान गैंडालफ द व्हाइट के हाथ पर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वॉच देखी जा सकती है. जो कि उस मध्य-कालीन जमाने के हिसाब से बहुत एडवांस है. 

Advertisement

The Dark Knight- क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट एडवांस फिल्म मेकर में से एक माना जाता है. हालांकि, वह भी गलतियां करने के लिए स्वतंत्र हैं. द डार्क नाइट के एक अखबार में "Heist" शब्द को "hiest" के लिखा गया है. आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं. 

 

Troy- ट्रॉय एक ऐसी फिल्म थी जिसमें ट्रोजन युद्ध की घटनाओं को दर्शाया गया था. फिल्म में शानदार एक्शन था, और डीप एक्शन की झलक थी. कुल मिलाकर एक शानदार फिल्म थी. हालांकि फिल्म में एक ही खामी थी. सीन में एक जगह एक प्लेन देखा जा सकता था. उस युग वाली फिल्म में ऐसा होना थोड़ा क्या बहुत अटपटा है. यही वह विमान था जिसे हजारों साल पहले ट्रोजन आकाश में देखा जा सकता था.

Spider Man- आपको वो फेमस सीन तो याद ही होगा, जहां पीट को अपनी शक्तियों का एहसास होता है. उन शक्तियों का कैसे इस्तेमाल करना है पीट ये प्रेक्टिस कर रहा होता है. उस दैरान, वह एक लैंप को स्पाइडर के जाल से बांध कर खींचता है. जो एक दीवार से टकरा कर टूट जाता है. इसके बावजूद, लैंप बिल्कुल ठीक होकर एक सेकेंड के बाद ही टेबल पर रखा दिखता है.

तो ये थी कुछ हॉलीवुड फिल्मों की मजेदार मिस्टेक्स. आपको कोई और भी याद आए तो हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement