दुबई स्थित बुर्ज खलीफा और उसकी हाइट की चर्चा हमेशा से की जाती रही है. कई एडवेंचर प्रेमियों का सपना होता है कि वे अपनी जिंदगी में एक बार तो इसकी क्लाइंबिंग करें.
हालीवुड एक्टर विल स्मिथ भी अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने बुर्ज खलीफा जा पहुंचे थे. विल स्मिथ ने बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़े होने का साहस कर दिखाया है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां से अपनी कई फोटो भी क्लिक करवाई हैं.
शादी की खबरों के बीच डांस प्रैक्टिस करती दिखीं Katrina Kaif, किलर डांस मूव्स देखकर फैंस हुए इंप्रेस
विल स्मिथ बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़ गए हैं. चोटी की ऊंचाई से एक्टर की हैरान कर देने वाली फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रही हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विल स्मिथ ने एक यू-ट्यूब चैनल के लिए ऐसा हैरतंगेज काम किया है. विल स्मिथ यूट्यूब चैनल के एक शो ‘बेस्ट शेप ऑफ माई लाइफ’ के एक एपिसोड को सूट करने के लिए बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़ गए थे, हालांकि उन्होंने ये एक्सपेरिमेंट कई एक्सपर्ट की निगरानी में किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इन फोटोज में एक्टर के चेहरे पर जरा सा भी डर और शिकन नजर नहीं दिख रही है. बुर्ज खलीफा बिल्डिंग की चोटी पर क्लिक किए गए स्मिथ के ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और फैंस जमकर इन फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं. फैंस भी विल स्मिथ की डेयरिंग को देखकर बेहद हैरान हैं.
आखिर क्या वजह है जो कविता कौशिक को कटवाने पड़े अपने लंबे-घने बाल?
इन तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करते हुए विल स्मिथ लिखते हैं, 160 Damn फ्लाइट.. मेरे घुटने से जान निकल रही है, लेकिन मैं एक अच्छे फोटो के लिए कुछ भी कर सकता हूं. थैंक्स फिटबीट मेरे कदमों और दिल की धड़कनों पर नजर रखने के लिए .आप सभी को अब तक #bestshapeofmylife कैसा लगा? वहीं अपने दूसरे पोस्ट पर चढ़ाई की वीडियो पोस्ट करते हुए विल लिखते हैं, क्या आपने कभी टॉप ऑफ द वर्ल्ड महसूस किया है.#bestshapeofmylife
बता दें कि बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग 160 मंजिल की है और इसकी ऊंचाई 2,722 फीट है. रिपोर्टस के अनुसार विल स्मिथ को इस बिल्डिंग के टॉप पर पहुंचने में करीब 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा था. इतना ही नहीं टॉप पर शूट किए गए वीडियो को बनाने में एक्टर को करीब 5 घंटे का वक्त लग गया था.
aajtak.in