जेसिका पार्कर का 'सेक्स एंड द सिटी 3' बनाने की ओर इशारा

'सेक्स एंड द सिटी' सीरीज की तीसरी फिल्म बनाए जाने की ओर जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका पार्कर ने किया इशारा.

Advertisement
जेसिका पार्कर जेसिका पार्कर

पूजा बजाज / IANS

  • ,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर ने फिल्म 'सेक्स एंड द सिटी' सीरीज की तीसरी फिल्म बनाए जाने की ओर इशारा किया है. एक हॉलीवुड वेबसाइटके मुताबिक, 51 साल की पार्कर ने 'सेक्स एंड द सिटी' टीवी सीरीज में कैरी ब्रैडशॉ का किरदार निभाया था, जिस पर दो फिल्में 'सेक्स एंड द सिटी' और 'सेक्स एंड द सिटी-2' बनीं. एक्ट्रेस ने अब इस हिट सीरीज की तीसरी फिल्म बनने का संकेत दिया है.

Advertisement

उन्होंने एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान कहा कि ऐसा नहीं है कि फिल्म भविष्य में नहीं बन सकती. फिल्म 'फुटलूज' की एक्ट्रेस जेसिका अपने पति मैथ्यू ब्रोडरिक के बच्चों बेटे जेम्स (13) और सात साल की जुड़वा बेटियों तबिथा और लोरेटा की मां हैं. वह कहती हैं कि वह अपने लुक को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करतीं.

खुद के लाइफस्टाइल पर बात करते हुए जेसिका ने यहा भी कहा, 'समय असल में एक ऐसी चीज है, जो कई ऑप्शंस को कंट्रोल कर देता है. मैं चेहरे पर कुछ लगाने या बालों को संवारने में अच्छी नहीं हूं. मैं दूसरे पेरेंट्स की तरह ही तैयार होती हूं और जिसमें कुछ रोमांच या कुछ आकर्षक नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement