सेक्स एंड द सिटी के 1980 के दशक पर आधारित संस्करण ‘द कैरी डायरीज’ के निर्माताओं ने तय किया है कि वे इसमें ट्विन टॉवर की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
दरअसल, वे नहीं चाहते कि उनके दर्शक 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले में नष्ट हुए इन टॉवरों की तस्वीरें देखकर दुखी हों.
खबरों के अनुसार निर्माता 1980 के दशक के न्यूयॉर्क के दृश्य डालकर इस टीवी सीरीज को अधिक से अधिक जीवंत बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने ट्विन टॉवर के दृश्य नहीं डालने का फैसला किया है.
कार्यकारी निर्माता एमी बी हैरिस ने कहा, ‘हम उस दौर के दृश्यों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें हम 1980 के दशक के दौरान शहर की सड़कों और इमारतों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.’
aajtak.in