ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सेक्स एंड द सिटी’ के निर्माता ने फिल्म का तीसरा सीक्वेल बनाने की संभावना से इंकार कर दिया है. मीडिया की कई खबरों में कहा गया था कि फिल्म का तीसरा सीक्वेल जल्दी ही बनने वाला है.
कांटेक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार, द न्यू लाइन सिनेमा एग्जिक्युटिव्स ने स्वीकार किया है कि अब उनका इसे तीसरी बार बनाने का कोई इरादा नहीं है. वर्ष 2008 में सबसे पहले बनी इस फिल्म में सारा जेसिका पार्कर, किम कॉट्रल, क्रिस्टीन डेविस और सिंथिया निक्सन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
भाषा