War 2 First Review: पहले हाफ में ऋतिक-जूनियर NTR का शानदार एक्शन, क्लाइमैक्स में है बड़ा सस्पेंस

वॉर 2 मूवी रिव्यू: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वॉर 2 से ऋतिक रोशन फिर वॉर के अपने पुराने किरदार मेजर कबीर के तौर पर वापसी कर रहे हैं. वहीं इस यूनिवर्स में जूनियर एनटीआर की पहली बार एंट्री हुई है.

Advertisement
फिल्म वॉर 2 का रिव्यू (Photo: X/@YRF) फिल्म वॉर 2 का रिव्यू (Photo: X/@YRF)

पल्लवी

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वॉर 2 से ऋतिक रोशन फिर वॉर के अपने पुराने किरदार मेजर कबीर के तौर पर वापसी कर रहे हैं तो वहीं जूनियर एनटीआर की स्पाई यूनिवर्स में पहली बार एंट्री हुई है. इसके अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. पहले हाफ का रिव्यू सामने आ गया है.  

Advertisement

क्या है फिल्म वॉर 2 की कहानी?
'वॉर 2' की शुरुआत कबीर (ऋतिक रोशन) की दमदार एंट्री से होती है. अगर आपको याद हो तो पहली फिल्म के एंड क्रेडिट सीन में एक मिस्टीरियस शख्स को जापान में देखा गया था. नई फिल्म की शुरुआत जापान से ही होती है. जहां एक बड़ा जापानी शख्स अपना 75वां जन्मदिन मना रहा है. शख्स को मारने कबीर पहुंचता है.  कबीर का ये एंट्री सीन किसी एनिमे लवर के सपनों से निकला हुआ लगता है. कटाना (जापानी तलवार) के साथ एक के बाद एक गुंडे को धोते कबीर का स्वैग देखने लायक है. यही स्वैग फिल्म का मूड सेट कर देता है.

वहीं इसके बाद एंट्री होती है, उस चीज की जिसकी तलाश में कबीर पिछले दो सालों से है. वो है कलि. कलि एक बड़ा कार्टेल है. जिसका हिस्सा बनने के बाद कबीर और भी खतरनाक हो गया है. उसे रोकने के लिए मेजर विक्रम (जूनियर एनटीआर) को टीम में शामिल किया गया है. विक्रम के साथ है काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी). 

Advertisement

मूवी का फर्स्ट हाफ दमदार है. ऋतिक के साथ-साथ जूनियर एनटीआर का एंट्री सीन भी दमदार है. दोनों एक दूसरे को फिल्म के साथ-साथ स्क्रीन प्रेजेंस में भी जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. पहले हाफ के एक्शन और कार चेज सीन आपका दिल जीत लेंगे. देखते हैं अब इंटरवल के बाद पिक्चर का मोड़ लेती है.

दमदार है क्लाइमैक्स, सरप्राइज देंगे अनिल कपूर 

जिस पेस से फर्स्ट हाफ की शुरुआत हुई थी, जितना एक्शन और ड्रामा उसमें था. उतने ही इमोशन्स सेकेंड हाफ में भरे हैं, और इसी के साथ फिल्म की रफ्तार भी स्लो हो जाती है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में मेजर विक्रम (जूनियर एनटीआर) ने कबीर को कब्बू बुलाया था, जो बताता है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. सेकेंड हाफ की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है, जिसमें आप कबीर यानी कब्बू की रघु, जो अब मेजर विक्रम हैं, पहली बार मिलता है. दोनों ही अनाथ बच्चे थे, जिन्होंने सड़कों पर जिंदगी जीना सीखा. बाद में दोनों के रास्ते अलग हुए और जिंदगी के मकसद भी बदल गए. अब रघु और कब्बू दोबारा आमने सामने हैं और दोनों के बीच घमासान होने वाला है. 

सेकेंड हाफ में काव्या और कबीर की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा ढेर सारी डायलॉगबाजी भी इसमें है. इमोशनल डायलॉगबाजी के जरिए फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाती है, लेकिन ये आगे बढ़ते-बढ़ते बोरिंग होती जाती है. हां, बीच-बीच में आपको कुछ सरप्राइज जरूर मिलते हैं.

Advertisement

पिक्चर के अंत में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दमदार लड़ाई होती है, जो आपको सीट से जोड़े रखेगी. इसका क्लाईमैक्स काफी अच्छा है. मगर फिर भी थोड़ा निराश करता है. अनिल कपूर और कियारा आडवाणी फिल्म में अहम रोल्स निभा रहे हैं, जिसमें से अनिल आपको सरप्राइज़ करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement