वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज़ 26/11' में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर 2008 में शहर को तबाह करने वाले आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था. मुंबई डायरीज़ सीरीज़ 9 सितम्बर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. निखिल आडवाणी निर्मित मेडिकल ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंसाल्विस ने किया है. इस सीरीज़ में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. आजतक के अमित त्यागी ने निखिल आडवाणी और कोंकणा सेन शर्मा से इस वेब सीरीज को लेकर खास बातचीत की.