मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 14 दिनों से मुंबई की ऑर्थर रोड़ जेल में बंद है. इस पूरे मामले पर खान परिवार की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन पहली बार 21 अक्टूबर की सुबह शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे. इस बीच एनसीबी की एक टीम शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची. सूत्रों के मुताबिक़ एनसीबी की टीम घर के रिसेप्शन तक गयी जहां शाहरुख़ खान की मैनेज़र पूजा मिलीं, एनसीबी ने केस से जुड़े काग़ज़ात दिए. उधर इस मामले में एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी पूछताछ के लिए तलब किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.