सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का ट्रेलर चीन में विवाद का कारण बन गया है. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़पों पर आधारित है जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. चीन ने इस झड़प में अपने सैनिकों के नुकसान को सार्वजनिक नहीं किया है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने फिल्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म विवादित विषय पर आधारित है और इसके ट्रेलर ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है.