आदिपुरुष के बाद फिल्म 72 हूरें को लेकर धर्म और सियासत की लड़ाई शुरु हो गई है. ये फिल्म कायदे से 7 जुलाई को रीलिज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे पास करने से मना कर दिया है. वजह हालांकि साफ नहीं है. कई मुस्लिम संगठनों ने फिल्म को लेकर सख्त एतराज जताया है. निर्माता ने इसे अब डिजिटिल लॉन्च करने का फैसला किया है.