इतनी लग्जूरियस है करण जौहर की वैनिटी वैन, Inside लुक देख भूल जांएगे आलीशान महल

करण जौहर क्या खाते हैं? कहां रहते हैं? कैसी लाइफ जीते हैं? ये जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. अपने फैंस की बेचेनी को देखते हुए करण ने अब अपनी लग्जूरियस वैनिटी वैन की एक झलक फैंस संग शेयर की है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

फिल्ममेकर करण जौहर अपने फंकी फैशन और लग्जूरियस लाइफ के लिए जाने जाते हैं. करण जौहर का स्टाइल स्टेटमेंट और रहन-सहन भी चर्चा में रहता है. करण जौहर ने अब फैंस को अपनी लग्जूरियस वैनिटी वैन का टूर कराया है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. 

इतनी आलीशान है करण की वैनिटी

करण जौहर क्या खाते हैं? कहां रहते हैं? कैसी लाइफ जीते हैं? ये जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. अपने फैंस की बेचेनी को देखते हुए करण ने अब अपने लग्जूरियस लाइफस्टाइल की एक झलक फैंस संग शेयर की है. जी हां, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वैनिटी वैन का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

यकीन मानिए करण जौहर की वैनिटी वैन किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. करण की वैनिटी में उनकी जैकेट्स, शूज, एक्सेसरीज के लिए खास वार्डरोब है. मेहमानों के लिए स्पेशल कॉफी मशीन और काउच भी मौजूद हैं, जिसके कुशन कवर करण की स्वैट शर्ट्स से बनाए गए हैं. करण की वैनिटी में लंच और डिनर के लिए माइक्रोवेव भी मौजूद है. 

 

करण की वैनिटी वैन देखकर फैंस हुए इंप्रेस

करण ने अपनी वैनिटी का पूरा टूर दिया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगी. करण की लग्जूरियस वैनिटी वैन में हर वो सुविधा मौजूद है, जो आपको किसी आलीशान घर या बंगले में मिलती है. करण की वैनिटी का इंटीरियर भी सुपर क्लासी है. करण की वैनिटी वैन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने वैनिटी वैन की वीडियो पर कमेंट किया- Wow👏❤️🔥 outstanding. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Osm❤️. कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

करण जौहर की बात करें तो वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र लीड रोल में हैं. फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैसे, करण जौहर की वैनिटी वैन आपको कितनी पसंद आई?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement