बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी अपने स्वैग और चार्म से कई यंगस्टर्स को टक्कर देते हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया की हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और कई ट्रेंड्स को अपने स्टाइल में फॉलो भी करते हैं. अब अमिताभ ने फिल्म जुग जुग जियो के नाच पंजाबन सॉन्ग का हुक स्टेप करके फैंस को दीवाना बना दिया है.
अमिताभ ने किया नाच पंजाबन का हुक स्टेप
सोशल मीडिया पर नाच पंजाबन गाने के हुक स्टेप करने का ट्रेंड छाया हुआ है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी गाने पर वीडियो बना चुके हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इस ट्रेंड में अपना फ्लेवर डालकर इसे और भी खास बना दिया है.
अमिताभ बच्चन ने वीडियो बनाने के बजाए नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फोटो शेयर की है. हुक स्टेप के पोज में भी अमिताभ का स्वैग देखने लायक है.
Who Is Alka Bhatia: बिजनेस वुमेन हैं अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया, इस वजह से हुए थे नाराज
स्टाइलिश है अमिताभ का लुक
फोटो में अमिताभ बच्चन का लुक भी बेहद स्टाइलिश है. बिग बी पर्पल कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हैडबैंड और ग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- नाच पंजाबन, नाच पंजाबन, नाच पंजाबन.
फैंस हुए बिग बी के दीवाने
अमिताभ के इस फोटो पर एक्टर मनीष पॉल ने कमेंट किया- लव यू सर. वहीं, फैंस भी एक्टर के स्टाइल पर फिदा हो रहे हैं. फैंस Supercool🕺🕺, Blockbuster ❤️❤️, Zabardast...UUNCHAAI ❤️ लिखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ की फोटो छाई हुई है.
हमें यकीन है ये फोटो देखकर आपका भी दिन बन गया होगा.
aajtak.in