जब 'स्वदेस' के लिए नेशनल अवॉर्ड पाने से चूके थे शाहरुख, सैफ की जीत से हुए खफा, कही थी ये बात

33 साल फिल्म इंडस्ट्री में बिताने के बाद शाहरुख खान ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है. हालांकि इंटरनेट पर इस बारे में डिस्कशन चल रहा है कि फिल्म 'स्वदेस' के लिए ही शाहरख को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था. ये बात असल में शाहरुख खान भी मानते हैं. उन्होंने सालों पहले ये बात कही थी.

Advertisement
शाहरुख खान, सैफ अली खान (Photo: IMDb) शाहरुख खान, सैफ अली खान (Photo: IMDb)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है. 33 सालों से शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने करियर में 'स्वदेस', 'चक दे इंडिया', 'माय नेम इज खान' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड साउथ डायरेक्टर एटली की सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए मिला, जिसकी उम्मीद कम ही की गई थी.

Advertisement

शाहरुख खान ने नेशनल अवॉर्ड पर क्या कहा था? 

33 साल फिल्म इंडस्ट्री में बिताने के बाद शाहरुख खान ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है. इससे एक्टर के साथ-साथ उनकी टीम, परिवार और फैंस काफी खुश हैं. हालांकि इंटरनेट पर इस बारे में डिस्कशन चल रहा है कि फिल्म 'स्वदेस' के लिए ही शाहरख को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था. ये बात असल में शाहरुख खान भी मानते हैं. उन्होंने सालों पहले ये बात कही थी.

साल 2004 में फिल्म 'स्वदेस' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए शाहरुख को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी तारीफ मिली थी. लेकिन जब नेशनल अवॉर्ड मिलने की बारी आई तो इसे फिल्म 'हम तुम' के लिए सैफ अली खान को दे दिया गया था. अब शाहरुख खान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आई है. इस वीडियो में सुपरस्टार खुद मान रहे हैं कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था.

Advertisement

ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें शाहरुख खान ने शिरकत की थी. शाहरुख तब इवेंट के स्टेज पर डायरेक्टर कुणाल कोहली और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साथ थे. बातचीत के दौरान शाहरुख से कुणाल ने पूछा था कि उनकी फेवरेट फिल्म कौन-सी है. इसपर सुपरस्टार ने जवाब दिया था, 'देखो मैं दिल का अच्छा हूं. साड़ी फिल्में अच्छी लगती हैं, सारे हीरो अच्छे लगते हैं, सारी हीरोइन अच्छी लगती हैं. हर चीज अच्छी लगती है. मैं सिंपल इंसान हूं. मुझे सबकुछ पसंद है- तुम्हारी फिल्में भी. मुझे सबसे प्यार है.'

सैफ को अवॉर्ड मिलने से खफा थे शाहरुख?

फिर कुणाल कोहली की फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, 'फना बहुत बढ़िया फिल्म थी. मुझे लगता है हम तुम बहुत अच्छी थी. उसके एक्टर ने हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था, जबकि मुझे लगता है कि मुझे वो मिलना चाहिए था, लेकिन वो अलग कहानी है.' इतना कहकर शाहरुख हंसने लगे थे. ऐसे में कुणाल भी मुस्कुरा दिए थे. 

यूजर्स अब इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं यहां शाहरुख से सहमत हूं. मैं नहीं सोच सकता कि सैफ को हम तुम के लिए अवॉर्ड कैसे मिल गया. मैंने हम तुम देखी है और पसंद भी की थी. लेकिन क्या मुझे लगता है कि इसके लिए सैफ नेशनल अवॉर्ड के लायक थे? नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'वो सही में स्वदेस के लिए अवॉर्ड के हकदार थे.'

Advertisement

71वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने जीता. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए मिला. ये रानी का अपने 30 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड है. वहीं विक्रांत का भी ये पहला नेशनल अवॉर्ड है, जो उन्हें फिल्म '12वीं फेल' के लिए मिला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement