जब दीपिका-प्रियंका की वेडिंग के बाद कटरीना कैफ को हुई अपनी शादी की टेंशन

2018 में फिल्मफेयर को दिये इंटरव्यू में शादी को लेकर कटरीना के दिल की बात जुबां पर आ गई थी. कटरीना का कहना था कि जितना हो सकता था वो सिंगल रहीं. पर वो शादी की रेस में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा से पीछे नहीं रहना चाहतीं. कटरीना ने हंसते हुए कहा था. हर कोई शादी कर रहा है. मैं कह रही हूं मुझे पीछे मत छोड़ो.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • जब कटरीना को हुई शादी की टेंशन
  • विक्की कौशल को लेकर कही दिल की बात

इस समय हर तरफ कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का हल्ला है. कटरीना और विक्की की शादी की खबरों ने फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं हैं. अब हर कोई जल्दी से बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ को दुल्हन बनते देखना चाहता है. कटरीना अपने वेडिंग डे पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, जिसके लिये वो काफी जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. कटरीना की तैयारियों से पता चलता है कि वो इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. अभी भले ही कटरीना अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बता रही हैं. पर पुराने इंटरव्यू में कटरीना के दिल की बात जुबां पर आ गई थी. 

Advertisement

जब जुंबा पर आई कटरीना के दिल की बात
2018 में फिल्मफेयर को दिये इंटरव्यू में शादी को लेकर कटरीना के दिल की बात जुबां पर आ गई थी. कटरीना का कहना था कि जितना हो सकता था वो सिंगल रहीं. पर वो शादी की रेस में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा से पीछे नहीं रहना चाहतीं. इंटरव्यू में कटरीना ने हंसते हुए कहा था. 'हर कोई शादी कर रहा है. मैं कह रही हूं मुझे पीछे मत छोड़ो'  बॉलीवुड डीवा ने मन की बात बताते हुए कहा कि 'ये बिल्कुल वैसा था. जैसे हर कोई आपसे आगे निकल गया और आप कह रहे हैं कि मेरे लिये रुको.' 

शादी के बाद रोमांटिक होते दिखे Neil Bhatt-Aishwarya Sharma, देखें PHOTOS

विक्की को लेकर भी कह चुकी हैं ये बात 
कटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ कॉफी विद करण में भी नजर आ चुकी हैं. शो पर उन्होंने कहा था कि वो और विक्की स्क्रीन पर साथ अच्छे दिखेंगे. कटरीना के मुंह से ये बातें सुनकर विक्की कौशल ने बेहोश होने का नाटक भी किया था. कटरीना और विक्की को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. इसके बाद से ही दोनों के बीच अफयेर की खबरें सामने आने लगीं.

Advertisement

TV एक्ट्रेस Sayantani Ghosh ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 दिसबंर को कटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंध जायेंगे. शादी राजा-रानी स्टाइल में होगी. विक्की और कटरीना की शादी को स्पेशल बनाने की तैयारी चालू हैं. शादी पर खूबसूरत और फिट दिखने के लिये कटरीना कैफ कई हफ्तों से कॉर्ब्स डाइट पर चली रही हैं. इसके साथ ही डेली वर्कआउट पर भी ध्यान दे रही हैं. ताकि वेडिंग डे पर वो सबसे खूबसूरत और अलग दिखें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement