मेकर्स का बड़ा ऐलान, थिएटर में Brahmastra से पहले प्ले होगा Vikram Vedha का ट्रेलर

'ब्रह्मास्त्र' को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है. मूवी की टिकट्स को लोग अभी से ही बुक कर सकते हैं. ऐसे में 'विक्रम वेधा' के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि 'ब्रह्मास्त्र' से पहले थिएटर्स में 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर प्ले किया जाएगा. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी व्यूअरशिप मिलेगी.

Advertisement
ब्रह्मास्त्र, विक्रम वेधा ब्रह्मास्त्र, विक्रम वेधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग्स अभी से ही ओपन हैं. लोग टिकट बुक कर रहे हैं. सिनेमा को पसंद करने वालों के साथ इसके साथ एक गुडन्यूज भी है. खबरें हैं कि सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर 'ब्रह्मास्त्र' से पहले प्ले किया जाएगा. 'विक्रम वेधा' का टीजर 24 अगस्त को रिलीज हुआ था. इसे फैन्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

Advertisement

सामने आया बड़ा अपडेट
अब 7 सितंबर को फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर रिलीज होगा. बॉलीवुड हंगामा को सूत्र से जानकारी मिली है कि सिनेमाघरों में 'ब्रह्मास्त्र' से पहले 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर दिखाया जाएगा. थिएटर्स से ऐसा कहा गया है कि 'ब्रह्मास्त्र' के शुरू होने से पहले इसा ट्रेलर प्ले करें. हालांकि, सुपरहीरो फिल्म से यह ट्रेलर अटैच नहीं होगा. 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर अलग से दिखाया जाएगा. थिएटर्स के लोग भी हमारी इस गुजारिश से राजी हो गए हैं. लग रहा है कि 'विक्रम वेधा' हिट होने वाली है. 

सूत्र ने यह भी कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' काफी बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है. इसका हाइप दर्शकों के बीच काफी बना हुआ है. 'विक्रम वेधा' के मेकर्स का मानना है कि अगर वह 'ब्रह्मास्त्र' से पहले इस फिल्म के ट्रेलर को दिखाते हैं तो उसे काफी अच्छी व्यूअरशिप मिलेगी. बड़े पर्दे पर सिनेमा लवर्स को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म का ट्रेलर देखने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

खबरें हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के प्रिंट के साथ 'ब्लैक पैंथरः वकांडा फॉरएवर' और 'अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर' के ट्रेलर जुड़े हुए हैं. हॉलीवुड इंडस्ट्री की ये दो फिल्में काफी बड़ी हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, अगर हम 'विक्रम वेधा' की बात करें तो यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसे पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. 'विक्रम वेधा' की स्टोरी में काफी ट्विस्ट्स और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे. टफ कॉप विक्रम (सैफ अली खान) एक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को पकड़ने में अपनी पूरी जान डाल देंगे. इस कहानी में वेधा- मास्टर स्टोरीटेलर होंगे और विक्रम, एक के बाद एक परत खोलते दिखेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement