विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के के सबसे व्यस्त स्टार्स में से एक हैं. अपने एक्टिंग टैलेंटेड के लिए जाने जाने वाले विक्की कौशल के पास कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. इन प्रोजेक्ट्स का इंतजार विक्की कौशल के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इन्हीं में एक है विक्की की फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा.
विक्की कौशल ऐसे कर रहे तैयारी
इस फिल्म में विक्की कौशल अश्वथामा का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर से माना जा रहा है कि यह फिल्म साइंस फिक्शन के स्टाइल में होगी. अब विक्की कौशल ने फिल्म की तैयारियों की तस्वीर शेयर की है. इसमें विक्की कौशल प्रोस्थेटिक में ढके नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
तस्वीर में विक्की कौशल का चेहरा और गर्दन सफेद रंग प्लास्टर में ढके हुए हैं. विक्की का बाकी शरीर प्लास्टिक से ढका हुआ है. तस्वीर में उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं. इस तस्वीर शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, 'जब डायरेक्टर आपको फिल्म में 'कास्ट' करने के लिए वाकई सीरियस हो. अमर होने की तैयारियां चल रही है.
कैसा होता है विक्की कौशल का 'सुपर हेल्दी नाश्ता'? शेयर की तस्वीर
सितम्बर में शुरू होगी अश्वथामा की शूटिंग
एक्टर आयुष्मान खुराना, मालविका मोहनन, अहाना कुमरा, राधिका आप्टे संग कई फैंस ने विक्की कौशल की इस तस्वीर पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है. द इम्मोर्टल अश्वत्थामा, विक्की कौशल और आदित्य धर की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था.
बात करें द इम्मोर्टल अश्वत्थामा की तो इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सारा अली खान भी नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर के महीने में शुरू होगी और ये शेड्यूल 5 महीने तक चलेगा. मेकर्स फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 तक पूरी करना चाहते हैं ताकि फिल्म की एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए उन्हें समय मिल सके.
aajtak.in