'जवान' से शाहरुख खान ने सिनेमा लवर्स में ऐसा माहौल बना दिया है कि चारों तरफ बस उन्हीं का चर्चा है. शाहरुख के मास अवतार की चमक के आगे, किसी दूसरी फिल्म पर जनता का ध्यान ही नहीं जा रहा. जहां 'जवान' अपने दूसरे हफ्ते में भी जोरदार शोर-शराबा किए हुए है, वहीं थोड़े से ठंडे माहौल के बीच विक्की कौशल की अगली फिल्म इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार है.
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की का लीड रोल है और उनके साथ मानुषी छिल्लर रोमांस करती नजर आएंगी. विजय कृष्णा आचार्य के डायरेक्शन में बनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. कुछ दिन पहले जब इस फिल्म का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' रिलीज हुआ तो इसकी काफी चर्चा हुई. इस मॉडर्न फीलिंग वाले भजन को सोशल मीडिया की जनता ने तुरंत लपक लिया और रील्स वगैरह बनाने शुरू कर दी. इस गाने से बने माहौल को और बेहतर करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर कर दिया, जिसे काफी पसंद किया गया.
विक्की कौशल का 'भजन कुमार' अवतार, छोटे शहर का सेटअप और कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को काफी एक्साइटिंग बना रहा है. लेकिन इस फिल्म पर जितनी कम चर्चा हो रही है, उससे एक टेंशन भी पैदा हो रही है. क्या विक्की की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चैन की सांस ले पाएगी? क्या विक्की एक बार फिर से वो कमाल कर पाएंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है?
ओटीटी से पहचान और थिएटर्स में नाम कमाने वाले स्टार विक्की कौशल
बतौर लीड एक्टर विक्की कौशल की डेब्यू फिल्म 'मसान' जब ओटीटी पर आई तब लोगों ने उनके टैलेंट को डिस्कवर किया. उनकी दूसरी फिल्म 'रमन राघव 2.0' को भी लोगों ने थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी पर देखा. 'लव पर स्क्वायर फुट' और 'लस्ट स्टोरीज' के जरिए उनकी पहचान जनता में पुख्ता हो गई. थिएटर्स में विक्की जब 'संजू' में नजर आए तब जनता उन्हें पहचान चुकी थी. रणबीर कपूर जैसे लीड स्टार के होते हुए भी, उनके काम को बहुत तारीफ़ मिली. पिछले दो साल में ही विक्की ने ओटीटी पर 'सरदार उधम' और 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी दो पॉपुलर फिल्में दी हैं.
'उरी' में जब विक्की ने लीड रोल किया तो सॉलिड कंटेंट के साथ, जनता में बन चुकी पहचान का खूब फायदा हुआ. बॉक्स ऑफिस पर जब 'उरी' रिलीज हुई, तब रणवीर सिंह की धमाकेदार फिल्म 'सिम्बा' पहले से चल रही थी. 'उरी' का पहला शुक्रवार, 'सिम्बा' का दूसरा ही शुक्रवार था. उस वीकेंड में दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की, मगर ठोस कंटेंट और विक्की के काम ने 'उरी' को बहुत पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ दिलाया.
इसका कमाल ये हुआ कि जहां बड़ी-बड़ी हिट्स पहले वीकेंड में धांसू कमाई करने के बाद, सोमवार से हलकी पड़ने लगती हैं. वहीं 'उरी' ने वर्किंग डेज में भी दबदबा बनाए रखा. 'उरी' के पहले हफ्ते की कमाई 72 करोड़ थी, जिसमें 36 करोड़ तो वीकेंड से आए और बाकी 36 करोड़ 4 वर्किंग डेज से. ये अकेला मौका नहीं है जब विक्की की फिल्म ने ऐसा कमाल किया.
15 दिन के प्रमोशन में हिट हुई विक्की-सारा की फिल्म
विक्की कौशल से जनता रिएट करती है और अगर फिल्म इमोशन को अपील कर जाए तो कमाल हो जाता है. ये कमाल तीन महीने पहले ही हुआ है. शाहरुख खान की 'जवान' पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ ही दिन पहले अनाउंस हुआ कि अब ये फिल्म 7 सितंबर को आएगी. इस अनाउंसमेंट के पीछे-पीछे ही विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के मेकर्स ने अनाउंस कर दिया कि 2 जून को अब उनकी फिल्म आएगी. तबतक मई का आधा महीना बीत चुका था. लेकिन फिल्म के गानों और ट्रेलर ने जनता को अपील की और लगभग आधे महीने के प्रमोशन के साथ ही 'जरा हटके जरा बचके' थिएटर्स में रिलीज हो गई.
विक्की कौशल के लिए जनता के प्यार और फिल्म के कंटेंट ने ऐसा कमाल दिखाया कि ट्रेड एक्सपर्ट्स हैरान हो गए. पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्मने महीना भर आराम से कमाई की और 88 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ तगड़ी सरप्राइज हिट बनी. यहां ये बात एक बार फिर दोहराने लायक है कि 'उरी' से भी अच्छी कमाई की उम्मीद तो थी. मगर ये 244 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी, ये उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी.
कैसा है विक्की की नई फिल्म का चांस?
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर, बड़े पर्दे पर एक दिलचस्प कहानी का प्रॉमिस लेकर आया है. पुश्तैनी पंडितों के परिवार में पैदा हुआ एक लड़का जो भक्ति गीत गाने में इतना पॉपुलर है कि उसे 'भजन कुमार' कहा जाता है. एक दिन अचानक पता लगता है कि वो असल में मुसलमान परिवार में पैदा हुआ है. फिल्म में कॉमेडी का डोज भी ट्रेलर में सॉलिड नजर आ रहा है और कास्ट में ऐसे नाम हैं जो एक सॉलिड स्टोरी में फुल एंटरटेनमेंट डालने का दम रखते हैं.
विक्की कौशल के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार तो हैं ही. भुवन अरोड़ा भी फिल्म में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर के दोस्त का रोल किया था. फिल्म के दो गाने 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' और 'साहिबा' रिलीज हो चुके हैं, जो अच्छे गाने हैं. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की एडवांस बुकिंग अभी नहीं शुरू हुई है और हो सकता है कि इसके टिकट पहले से बहुत न बिकें. लेकिन ये छोटे शहर की पारिवारिक सेटिंग से निकली ऐसी कहानी लग रही है जिसमें पॉलिटिकल कमेंट्री का पूरा स्कोप है. अगर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलते हैं तो विक्की की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' अच्छी कमाई कर सकती है.
शाहरुख की 'जवान' भले थिएटर्स में तगड़ी कमाई कर रही है, लेकिन एक महीने पहले ही हमने देखा है कि अगर दो जनता का मूड बन गया तो 'गदर 2' और 'OMG 2' जैसी दो हिट्स एकसाथ मिल सकती हैं. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का सारा चांस अब रिव्यू और जनता की तारीफ़ पर है. अगर कहानी अच्छी हुई, तो विक्की से जनता इतना प्यार करती ही है कि फिल्म चल निकलेगी.
सुबोध मिश्रा