बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जो बड़े पर्दे से दूर रह कर भी लोगों के दिल के करीब हैं. इन्हीं चंद एक्ट्रेसेस में से एक बिंदु भी है. बिंदु 70 के दशक की मशहूर अदाकारा हैं. जिन्हें बड़े पर्दे पर ज्यादातर नेगेटिव कैरेक्टर्स में देखा गया. बिंदु के निगेटिव कैरेक्टर में भी एक बात थी. इसलिये वो अपने किरदार से लोगों पर गहरी छाप छोड़ती गईं. हांलाकि, रियल लाइफ में कई बार बिंदु को ये किरदार भारी भी पड़े. पर इससे बिंदु कोई फर्क नहीं पड़ा. वो यूं ही अपना काम करती गईं और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं.
जब वैंप के रोल के लिये बिंदु को मिलती थी गाली
बिंदु ने अपने 50 साल के एक्टिंग करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में की. इन फिल्मों में अधिकतर बिंदु ने वैंप की भूमिका निभाई. बिंदु को इन कैरेक्टर्स में देख कर लोग उन्हें रियल लाइफ में भी विलेन समझने लगने थे. बिंदु ने ETimes को दिये गये इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया है. बिंदू कहती हैं कि सिनेमाहाल में लोग मेरे किरदार पर तालियां बजाने के बजाये, गालियां दे कर जाते थे.
इस वजह से पवनदीप राजन के म्यूजिक वीडियो से बाहर हुईं अरुणिता कांजीलाल
बिंदु कहती हैं कि यहां तक रियल लाइफ में औरतें अपनी पतियों को उनसे छिपाने लगीं थीं. इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बिंदु बताती हैं, एक बार वो और राखी गले मिल रहे थे. इस दौरान किसी ने उन्हें देखा और धीरे से कहा कि राखी बिंदु को गले क्यों लगा रहीं हैं? वो मुझे शैतान समझते थे. बिंदु कहती हैं कि उन्होंने लोगों की इन बातों का कभी बुरा नहीं माना. वो थिएटर में मिलने वाली गालियों को भी तारीफ के तौर पर लेती थीं. बिंदु कहती हैं कि गालियां उनके लिये अवॉर्ड थीं.
जब दीपिका-प्रियंका की वेडिंग के बाद कटरीना कैफ को हुई अपनी शादी की टेंशन
औरतें छिपाने लगीं थी पति
बिंदु बताती हैं कि उनके किरदारों को देख कर औरतों ने अपने मन उनके लिये एक छवि बना ली थी. बहुत सी औरतों को लगता है कि मैं उनका पति छीन लूंगी. बिंदु कहती हैं कि हांलाकि, अब लोग रील और रियल लाइफ में अंतर समझ चुके हैं. बिंदु कहती हैं कि 'मैं एक बहुत सॉफ्ट इंसान हूं. अगर मेरी वजह से किसी का भी दिल दुखा है, तो मैं उसके लिये माफी मांगती हूं.'
एक्टर की जिंदगी पर्दे पर जितनी अच्छी दिखती हैं. रियल लाइफ में उतनी मुसीबतों भरी भी होती है.
aajtak.in