पायल घोष केस में अनुराग कश्यप की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने समन भेजा है. अनुराग को एक अक्टूबर को उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में पूछताछ के लिए पहुंचना है.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

सौरभ वक्तानिया

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने समन भेजा है. अनुराग को एक अक्टूबर को उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में पूछताछ के लिए पहुंचना है. मालूम हो कि अनुराग कश्यप पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हाल ही में वह महाराष्ट्र से राज्यपाल से भी मिली थीं जिन्होंने उनसे वादा किया था कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे.

Advertisement

क्या हैं अनुराग पर आरोप?
एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं. पायल ने कहा- मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.

चिल कर रहे अनुराग?
पायल घोष ने हाल ही में अपने एक बयान में ये भी कहा था कि उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है लेकिन जिसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप है वो अपने घर में बैठा चिल कर रहा है. मंगलवार को अपनी समस्या को लेकर पायल महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियरी से मिली थीं जिन्होंने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था.

Advertisement

Y श्रेणी सुरक्षा की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की और अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग की. मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा, "उनके सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है. हमने उनसे Y सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया. हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है."

क्या आपको मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं है?
जब पायल से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए ये सब जो मेरे लॉयर हैं वो बात करेंगे. मैं लीगल इश्यूज के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं. राज्यपाल जी की जहां तक बात है तो उन्होंने कहा है कि मेरी तरफ से मैं हर तरह की तुम लोगों को मदद करूंगा."

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement