वरुण धवन ने शेयर कीं 'बेबी जॉन' में सलमान के कैमियो की डिटेल्स, बोले 'महीनों तक रहेगा असर'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरुण अपने फैन्स के साथ इंटरेक्शन कर रहे थे. उन्होंने फैन्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए और 'बेबी जॉन' से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी शेयर कीं. इसी बातचीत में उन्होंने 'बेबी जॉन' के प्रोड्यूसर, एटली कुमार को अपना भाई भी कहा.

Advertisement
सलमान खान, वरुण धवन सलमान खान, वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

'जवान' डायरेक्टर एटली के प्रोडक्शन में बन रही बेबी जॉन इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का टीजर, दिवाली पर रिलीज हुईं फिल्मों 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुआ. टीजर देखने के बाद से ही जनता 'बेबी जॉन' को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार है. 

Advertisement

इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी तो हैं ही, साथ में एक खास सुपरस्टार के कैमियो की भी खबरें आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि 'बेबी जॉन' में सुपरस्टार सलमान खान का एक बड़ा कैमियो होने वाला है. अब वरुण धवन ने सलमान के कैमियो की खबर कन्फर्म कर दी है. 

वरुण ने इनडायरेक्ट तरीके से कन्फर्म किया सलमान का कैमियो
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरुण अपने फैन्स के साथ इंटरेक्शन कर रहे थे. उन्होंने फैन्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए और 'बेबी जॉन' से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी शेयर कीं. 

इसी सिलसिले में एक फैन ने उनसे पूछा कि 'बेबी जॉन' में सलमान का कैमियो कितने मिनट का है? इसके जवाब में वरुण ने कहा कि वो सलमान के कैमियो की टाइमिंग नहीं बता सकते मगर इतना यकीन दिलाया कि इसमें जनता को मजा भरपूर आएगा. वरुण ने कहा, 'मिनट्स नहीं बोलूंगा, असर बहुत ज्यादा, काफी महीनों का मिलेगा.' 

Advertisement

वरुण के इस जवाब से उनके और सलमान के फैन्स बहुत खुश हुए क्योंकि ये पहली बार है जब फिल्म में सलमान का कैमियो कन्फर्म हुआ है. वरुण का जवाब हिंट देता है कि 'बेबी जॉन' में सलमान का कैमियो बहुत दमदार होने वाला है. वरुण ने और भी फैन्स के जवाब में सलामन के कैमियो को हाइप किया. 

जब एक फैन ने पूछा कि क्या फिल्म में कोई सरप्राइज पैकेज है? तो वरुण ने कहा, 'हां बहुत बड़ा.' एक फैन ने जब उनसे कहा कि वो सलमान के कैमियो के बारे में कुछ बताएं तो उन्होंने सिर्फ 25 दिसंबर को फिल्म देखने की सलाह दी. इसी बातचीत में उन्होंने एटली को अपना भाई भी कहा. 

'बेबी जॉन' में साथ आएंगे वरुण और सलमान 
करीब महीना भर पहले खबर आई थी कि एटली ने खुद सलमान और वरुण के साथ 'बेबी जॉन' का कैमियो शूट किया है. बताया गया कि इस कैमियो के लिए एक खास सेट तैयार किया गया और सीक्वेंस में दोनों एक्टर्स की मजेदार बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट में एक सूत्र ने ये दावा भी किया कि सलमान फ्री में इस कैमियो के लिए शूट कर रहे हैं. 

वरुण की बात करें तो उनकी नई वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके के इस शो में वरुण और समांथा रूथ प्रभु का काम बहुत पसंद किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement