शादी करते ही Varun Dhawan ने साइन की Bhediya, बताया बीवी का क्या था रिएक्शन?

वरुण धवन से जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे भेड़िया में अपने रोल की तैयारी की, तो एक्टर ने मजेदार खुलासा किया. वरुण ने कहा- मेरी पत्नी थोड़ा सरप्राइज हो गई थी. क्योंकि तभी हमारी शादी ही हुई थी, जब मैंने भेड़िया साइन की थी. मैं शीशे में देखकर या पत्नी को देख अजीबोगरीब मुंह बनाता था.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

25 नवंबर को बॉलीवुड के हार्टथ्रॉब एक्टर वरुण धवन सिल्वर स्क्रीन पर भेड़िया बनकर धमाल मचाने वाले हैं. एक्टर की हॉरर कॉमेडी मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वरुण धवन मूवी में इच्छाधारी भेड़िया का रोल कर रहे हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2022 में वरुण ने इस फिल्म और अपने रोल के बारे में बात की.

वरुण ने कैसे की रोल की तैयारी?
वरुण धवन से जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे भेड़िया में अपने रोल की तैयारी की, तो एक्टर ने मजेदार खुलासा किया. वरुण ने कहा- मेरी पत्नी थोड़ा सरप्राइज हो गई थी. क्योंकि तभी हमारी शादी ही हुई थी, जब मैंने भेड़िया साइन की थी. मैं शीशे में देखकर या पत्नी को देख अजीबोगरीब मुंह बनाता था. मुझे एनिमल फ्लो इंस्ट्रक्टर ने ट्रेन किया. मैंने काफी क्लासेज ली थीं. मैं मूवी में रोड़ कॉन्ट्रैक्टर का रोल कर रहा हूं. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी था इस फिल्म की आत्मा को पकड़ना. जिसे मैंने पकड़ा भी.

Advertisement

क्यों इमोशनल हुए वरुण?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वरुण धवन रो पड़े. अपने करीबी मनोज को याद करते हुए वरुण के आंसू छलके. इमोशनल होते हुए एक्टर ने कहा- कोई था जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया था. मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी. कोविड के बाद वो रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ट अटैक आया और वो चल बसा.मनोज की मौत ने मुझे बहुत परेशान किया. हर किसी ने मूव ऑन करने की सलाह दी. मैं सोचता था कैसे मैं मूव ऑन करूं? वो शख्स मेरे साथ 26 साल रहा. मैं आज जो हूं उसकी वजह से हूं. मनोज के बारे में बात करने में मुझे लंबा समय लगा. अभी भी मैं इससे डील कर रहा हूं.  

फिल्म भेड़िया को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. मूवी में वरुण की जोड़ी कृति सेनन संग बनी है. फिल्म के ट्रेलर और वरुण  के लुक पोस्टर्स को लोग खूब पसंद कर रहे  हैं. मूवी का गाना ठुमकेश्वरी चार्टबीट में टॉप पर है. भेड़िया में वरुण का कॉमिक प्लस सीरियस साइड दिखेगा. वरुण को उम्मीद है ये मूवी लोगों को जरूर पसंद आएगी. एक्टर ने भेड़िया के VFX की तारीफ की है.

Advertisement

वरुण की अपकमिंग फिल्म भेड़िया के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement