'बेबी जॉन' का शूट करना नहीं था वरुण धवन के ल‍िए आसान, सीन करते हुए कई बार रो पड़े

वरुण ने कहा कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलेबोरेशन पर भी उन्होंने बात की.

Advertisement
'बेबी जॉन' में वरुण धवन 'बेबी जॉन' में वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और तीनों एक्टर्स जमकर जनता को उनकी फिल्म देखने थिएटर्स में आने के इए मोटिवेट कर रहे हैं. 

Advertisement

अब एक नए इंटरव्यू में वरुण ने कहा कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलेबोरेशन पर भी उन्होंने बात की. 

वरुण धवन ने डबल रोल के लिए किससे ली इंस्पिरेशन?

 वरुण ने मुंबई में एक नए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 'बेबी जॉन' में अपने डबल रोल के लिए, अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म 'हम' से इंस्पिरेशन ली है. उन्होंने कहा, 'मुझे 'हम' बहुत अच्छी लगी थी. इसमें रजनीकांत सर, गोविंदा जी थे और मुकुल आनंद मेरे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं. जब उन्होंने ये फिल्म बनाई तो ये अपने वक्त से आगे की फिल्म थी. जिस तरह उन्होंने अमित जी (अमिताभ बच्चन) का पास्ट और प्रेजेंट दिखाया था, वो बेहतरीन था.'

Advertisement

वरुण ने बताया कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की वो फिल्म है जिसने उन्हें इमोशनली बहुत चैलेन्ज किया है. 'इसमें कुछ सीन्स थे जिन्होंने मुझे इमोशनली निचोड़ कर रख दिया. कलीस सर (डायरेक्टर) मुझे कहते थे कि मुझे इमोशनल नहीं होना है, लेकिन कभी-कभी मैं बस रो पड़ता था'.  

वरुण ने दिलजीत को कहा शुक्रिया 
'बेबी जॉन' के गाने 'नैन मटक्का' में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज है और ये गाना खूब चल रहा है. वरुण ने इस गाने में आवाज देने के लिए दिलजीत का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'दिलजीत के साथ काम करना बहुत आसान था और हमने बहुत मजे किए. वो एक प्योर आर्टिस्ट हैं, उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना बहुत खूबसूरत है. मैं 'बॉर्डर 2' में उनके साथ कोस्टार के तौर पर भी काम करने वाला हूं. मैं इस गाने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.' 

बता दें,  'जवान' डायरेक्ट कर चुके एटली 'बेबी जॉन' के प्रोड्यूसर हैं. वरुण की फिल्म, उनकी ही थलपति विजय स्टारर तमिल फिल्म 'थेरी' का नया एडाप्टेशन है. एटली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने 'थेरी' की कहानी को 'बेबी जॉन' में नए एंगल और ट्विस्ट के साथ पेश किया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement