Urvashi Rautela के गले पर 'लव बाइट' या कुछ और? फेक न्यूज पर भड़कीं एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला अपने खुश मिजाज स्वभाव को लेकर जानी जाती हैं, पर कुछ मौके ऐसे भी रहे हैं जब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटता दिखाई दिया. हाल ही में एक्ट्रेस अपने ऊपर लिखी एक खबर पर काफी भड़क गईं. एक्ट्रेस क्यों इतना नाराज हुईं और पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • न्यूज पोर्टल पर भड़कीं उर्वशी रौतेला
  • लव बाइट पर चली थी खबर
  • एक्ट्रेस ने लगाई फटकार

ग्लैमरस डीवा उर्वशी रौतेला अपने फैंशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके फैशन सेंस से लेकर उनके आउटफ‍िट्स की कीमत तक, फैंस की नजर हर चीज पर रहती है. हाल ही में उर्वशी के गले के एक निशान ने लोगों का ध्यान खींचा. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जब लोगों ने उनके गले पर इस निशान को लव बाइट समझा. इस पर एक न्यूज पोर्टल द्वारा खबर चलने के बाद उर्वशी काफी भड़क गईं. एक्ट्रेस ने इस खबर पर रिएक्ट किया और न्यूज पोर्टल को खरी-खोटी सुनाई. 

Advertisement

उर्वशी ने लिखा- 'बेहूदा!!!ये मेरी रेड लिपस्ट‍िक है जो मेरे मास्क से फैल गई है. रेड लिप्स मेंटेन करना मुश्क‍िल है किसी भी लड़की से पूछ लो. विश्वास नहीं होता कि वे किसी की भी इमेज को खराब करने के लिए कुछ भी लिख देते हैं खासकर लड़क‍ियों की. आप लोग मेरी उपब्ल‍ियों के बारे में क्यों नहीं लिखते बजाय फेक न्यूज फैलाने के वो भी बस अपने फायदे के लिए.'

Pushpa के बाद Pawankhind की बॉक्स ऑफिस पर धूम, मराठा शूरवीरों के बलिदान की दास्तां है फिल्म

उर्वशी रौतेला ट्वीट

वैलेंटाइन वीक का वीड‍ियो

उर्वशी के जिस वीड‍ियो की बात हो रही है वो वैलेंटाइन वीक की है. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट से अपना एक वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने सेक्व‍िन रेड टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. ब्लैक बूट्स और ब्लैक शेड्स, पोनीटेल किए उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था. पोनीटेल की वजह से उर्वशी के गले में बना निशान साफ दिखाई दे रहा है. इसी निशान पर इतना बवाल हो गया है. हालांक‍ि एक्ट्रेस ने क्ल‍ियर कर दिया कि ये लव बाइट नहीं बल्क‍ि रेड लिपस्ट‍िक है जो मास्क की वजह से फैल गई. 

Advertisement

जब चीटिंग के आरोप में Karan Singh Grover को Ex वाइफ ने जड़ा तमाचा, दो बार तलाक, अब जी रहे हैप्पी मैरिड लाइफ

पिछले दिनों लेपर्ड प्र‍िंटेड आउटफ‍िट में उर्वशी की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं. थाई-हाई स्ल‍िट इस वेस्टर्न ड्रेस में उर्वशी ने कहर ढा दिया था. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार म्यूज‍िक वीड‍ियो Versace Baby में देखा गया था. इसके अलावा पिछले साल वेब सीरीज इंस्पेक्टर अव‍िनाश में वे नजर आई थीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement