मॉडलिंग करियर में मैजिक दिखाने के बाद उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अक्सर अपने स्टेनिंग लुक्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. उर्वशी कभी अपने फैन्स को नाराज नहीं करतीं. इनका फैशन च्वॉइस हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आता है. इनके ग्लैमरस लुक की बात करें तो हाल ही में उर्वशी ने सिल्वर सीक्वेंस साड़ी पहन फैन्स को 'घायल' कर दिया. उर्वशी ने इस साड़ी को काफी अच्छी तरह कैरी किया हुआ है.
उर्वशी का दिखा दिलकश अंदाज
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह बालों को जूड़े में बांधकर उसमें गजरा लगाया हुआ है. लंबी चोटी है और पूरी गजरे से लिपटी नजर आ रही है. सिल्वर साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी पहनी हुई है. हाथों में बड़े से सिल्वर बैंगल्स, मांग टीका और अंगूठी से उर्वशी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. एक्ट्रेस का मेकअप काफी हैवी हो रखा है. ऐसा लग रहा है कि उर्वशी किसी फोटोशूट में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने थोड़ा समय निकालकर ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरारे' पर डांस किया है. उर्वशी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स को भी उनका यह डांस खूब पसंद आ रहा है.
उर्वशी हमेशा ट्रडिशनल आउटफिट्स में बोल्ड और स्टाइलिश नजर आती हैं. जब भी वह एथनिक ड्रेस कैरी करती हैं, वह अमेजिंग और स्टेनिंग नजर आती हैं. वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में फैन्स तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ब्यूटीफुल'. कोई यूजर उर्वशी को देखकर Oooh कह रहा है तो कोई उन्हें लवली बता रहा है. कई फैन्स फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. हम तो उर्वशी के इस लुक से काफी इंप्रेस हैं, यकीनन आपको उनका सिजलिंग अंदाज पसंद आया होगा.
स्ट्रैपलेस ब्रालेट-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Urvashi Rautela, अदाओं से बिखेरा जलवा
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी सबसे पहले फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में दिखी थीं. हालांकि, वह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाईं, लेकिन उनके आइटम नंबर लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए हैं. एक्ट्रेस आने वाले दिनों में फिल्म ‘ब्लैक रोजेज’ और ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज में दिखने वाली हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
aajtak.in