'लोग तभी इज्जत देंगे जब...', उर्फी जावेद ने जया बच्चन पर कसा तंज! बोलीं- अब काम मिलना होगा मुश्किल

उर्फी ने जया बच्चन के पैपराजी से किए गए बिहेवियर की निंदा करते हुए लिखा- क्या जया बच्चन ने ये कहा- 'मैं उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो.' प्लीज उनकी तरह मत बनिए. आशा करें कि हम सभी ऊपर ऊठें. मुझे पता है लोगों के खिलाफ पब्लिकली बोलने पर मुझे कोई काम नहीं देगा. लेकिन मुझसे चुप नहीं रहा जाता.

Advertisement
जया बच्चन-उर्फी जावेद जया बच्चन-उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

आपको याद होगा दो दिन पहले फैशन शो अटेंड करने पहुंचीं जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था. वे अपनी नातिन नव्या नंदा नवेली के साथ थीं. जया बच्चन यहां पैपराजी को देख भड़की थीं. उन्होंने एक फोटोग्राफर के लड़खड़ाने पर कहा था कि तुम इसी लायक हो. उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो. पैपराजी से ऐसा बिहेव करने पर जया को लोगों ने ट्रोल भी किया था. अब ग्लैम गर्ल उर्फी जावेद का रिएक्शन आया है.

Advertisement

जया बच्चन पर उर्फी का अटैक!
उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर जया बच्चन का पैपराजी पर नाराज होने वाला वीडियो शेयर किया. इतना ही नहीं उर्फी ने जया बच्चन के बिहेवियर की निंदा करते हुए लेजेंडरी एक्ट्रेस पर तंज भी कसा है. पैपराजी को सपोर्ट करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा- क्या इन्होंने ये कहा- 'मैं उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो.' प्लीज उनकी तरह मत बनिए. आशा करें कि हम सभी ऊपर ऊठें. चाहे वो कैमरे के पीछे वाला शख्स हो या फिर सामने वाला. लोग आपकी इसलिए इज्जत नहीं करेंगे क्योंकि आप उनसे बड़े हैं या ज्यादा पावरफुल हैं, वे आपको तभी इज्जत देंगे जब आप उनके साथ अच्छे से पेश आएंगे.

उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी

क्यों आया उर्फी को गुस्सा?
लेजेंडरी एक्ट्रेस जया बच्चन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी बेधड़क राय रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. मगर उर्फी ने ऐसा कर दिखाया. जया बच्चन पर निशाना साधने के बाद उर्फी जावेद ने अपनी अगली पोस्ट में सफाई भी दी. वे लिखती हैं- मेरा विश्वास कीजिए, मुझे भी इस बात से नफरत है कि मैं अपने विचारों को लेकर वोकल हूं और उसे शेयर करे बिना नहीं रह सकती हूं. मुझे पता है लोगों के खिलाफ ऐसे पब्लिकली बोलने पर मुझे कोई काम नहीं देगा, काम मिलने के अवसर मैं गंवा रही हूं, लेकिन मुझसे चुप नहीं रहा जाता.

Advertisement
उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी


''मेरा मानना है जब आप उन मुद्दों पर चुप रहते हैं जो आपको परेशान नहीं करते, तो इससे पता चलता है कि आप कैसे हो. अपने घर बिजली पानी आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें? ये वो वाली बात लगती है मुझे. मैं जानती हूं लोग एक लेवल पर नहीं हो सकते. पर हम सभी को आगे बढ़ने के बराबर मौके तो मिल सकते हैं ना.  इसके लिए हम सभी को अपनी आवाज उठानी होगी.''

वैसे उर्फी जावेद की बात में दम तो है. जया बच्चन के इस बिहेवियर ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को हैरान किया था. पब्लिकली जया बच्चन हमेशा ही फोटो और तस्वीरें क्लिक करने पर नाराज होती दिखी हैं. जया बच्चन का पैपराजी पर भड़कते हुए जो वीडियो वायरल है उसमें उनकी नातिन नव्या उन्हें शांत कराती दिखी थीं. वहां मौजूद कई फोटोग्राफर्स से जया बच्चन ने अपने संस्थान का नाम बताने को भी कहा था.

पैपराजी की फेवरेट हैं उर्फी

दूसरी तरफ उर्फी जावेद की बात करें तो वे पैपराजी की फेवरेट हैं. आए दिन कैमरे में कैद होने वाली उर्फी को स्टार बनाने में पैपराजी का अहम योगदान है. शायद इसलिए भी उर्फी को पैपराजी संग ऐसा बिहेवियर पसंद नहीं आया. वजह जो भी हो मगर उर्फी ने जिस तरह फोटोग्राफर्स को सपोर्ट किया है, उसे देखकर पैपराजी खुश तो जरूर हुए होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement