सेंसेशनल और बोल्ड उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर एक बार फिर तहलका मचा दिया है. उर्फी जावेद ने अपने ग्लैम अवतार को दिखाते हुए बिकिनी लुक शेयर किया है. उर्फी का ये वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी सिजलिंग अदाओं पर मर मिट रहे हैं.
उर्फी जावेद का ग्लैमरस लुक
उर्फी जावेद ने हॉल्टर नेक बिकिनी पहनी है. बिकिनी को यूनीक दिखाते हुए उर्फी ने इसपर यैलो कलर के फूल चिपकाए हैं. ऐसा कर उर्फी जावेद ने अपने बिकिनी लुक को लेकर बज भी क्रिएट कर दिया है. वैसे मानना पड़ेगा फैशन के साथ किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट मे उर्फी जावेद का जवाब नहीं. उर्फी जावेद का ये ग्लैमरस अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
फ्लॉन्ट किया बिकिनी लुक
उर्फी जावेद ने अपने बिकिनी लुक को सिंपल रखा है. यैलो फ्लॉवर प्लान्टेड बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की हैं. इस लुक के साथ उर्फी जावेद का न्यूड मेकअप जंच रहा है. उर्फी जावेद ने मिडिल पार्टेड सॉफ्ट कर्ल हेयर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. हेयरडो को यूनीक दिखाते हुए उर्फी जावेद ने मिडिल में bread बनाकर उसे स्टाइल किया है. उर्फी के लुक को फैंस ने पंसद किया है. लोग फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं तो कोई उर्फी की क्रिएटिविटी को सलाम कर रहा है.
एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए उर्फी को गार्डन बता दिया. दूसरे ने लिखा- बहुत ही साहस का काम है लोगों को नजरअंदाज कर कॉन्फिडेंस के साथ बोल्ड लुक देना. ट्रोलर्स के भी कमेंट्स हैं जहां एक यूजर ने पूछा क्या उर्फी के पास कपड़े नहीं हैं. उर्फी जावेद अपने यूनीक लुक्स की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हैं. उर्फी के लुक्स को लोग चाहे कितना भी ट्रोल करें, मगर उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ तो बनती है. उर्फी जावेद के रिस्की फैशन लाइमलाइट लूटते हैं.
आपको कैसा लगा उर्फी का ये बिकिनी लुक?
aajtak.in