अनलॉक-5 में खुल जाएंगे सिनेमाहॉल, अभिषेक बच्चन बोले- हफ्ते की बेस्ट खबर

अब कोरोना काल धीरे-धीरे गुजरता जा रहा है और हालात पहले की तरह सामान्य होते जा रहे हैं. अनलॉक-5 जल्द ही शुरू होगा और इस बार सिनेमाघरों को भी खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी. तमाम बाकी क्षेत्रों के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी इसकी मार पड़ी. एक तरफ जहां फिल्मों का बनना और एडिट होना बंद हो गया वहीं दूसरी तरफ सिनेमाघरों पर ताला लगा गया और फिल्में रिलीज होनी बंद हो गईं.

Advertisement

अब कोरोना काल धीरे-धीरे गुजरता जा रहा है और हालात पहले की तरह सामान्य होते जा रहे हैं. अनलॉक-5 जल्द ही शुरू होगा और इस बार सिनेमाघरों को भी खोलने की अनुमति दे दी जाएगी. ट्रांसपोर्ट दुकानें और बाजार तो पहले से ही खुले हुए थे लेकिन इस अनलॉक में 50 प्रतिशत ऑडियंस के साथ थिएटर्स को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.

गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स हाल ही में जारी की हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को भी 50 प्रतिशत ऑडियंस के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने जब ये खबर सुनी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जूनियर बी ने ट्वीट करके अपनी खुशी फैन्स के साथ साझा की है.

हफ्ते की बेस्ट खबर है

Advertisement

अभिषेक ने लिखा, "ये इस हफ्ते की बेस्ट खबर है." अभिषेक के ट्वीट पर उनके तमाम फैन्स ने भी प्रतिक्रिया दी है और ये इस बात को बताता है कि सिर्फ अभिनेता ही नहीं ऑडियंस भी मनोरंजन के सबसे लोकप्रिय साधन पर लगी पाबंदी से बहुत खुश नहीं थे. मालूम हो कि सूर्यवंशी और 83 जैसी तमाम बड़ी फिल्में हैं जिन्हें सिनेमाघरों को खुलने के इंतजार में होल्ड पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement