एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Twinkle Khanna, मजबूरी में चुना करियर, बोलीं 'मेरी मां सिंगल मदर थीं'

ट्व‍िंकल अपने कर‍ियर च्वॉइस पर कहती हैं 'मैं सच में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. जरूरत के कारण बनीं, मेरी मां एक सिंगल मॉम थीं और वे सभी का खर्च चलाती थीं. मुझे लगता है लोलो (कर‍िश्मा कपूर) के लिए भी कुछ ऐसा ही रहा होगा, उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा और एक्ट‍िंग में आना पड़ा. हमने बहुत कम उम्र में यह शुरू किया था. अपने पर‍िवार को सपोर्ट करने का यही सबसे तेज तरीका था.'

Advertisement
ड‍िंपल कपाड़‍िया-ट्व‍िंकल खन्ना   ड‍िंपल कपाड़‍िया-ट्व‍िंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं ट्व‍िंकल खन्ना
  • बोलीं मजबूरी में चुना ये कर‍ियर
  • आज हैं जानी-मानी लेख‍िका

कभी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वालीं ट्व‍िंकल खन्ना आज जानी-मानी लेख‍िका बन चुकी हैं. ट्व‍िंकल ने अपना ये शोब‍िज कर‍ियर क्यों छोड़ा इसपर उन्होंने हाल ही में बात की है. ट्वीक इंड‍िया में ट्व‍िंकल खन्ना ने करीना कपूर के साथ इस मामले पर चर्चा की. फॉर्मर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने एक्ट‍िंग प्रोफेशन को मजबूरी में चुना था क्योंक‍ि उनकी मां डिंपल कपाड़‍िया एक सिंगल मदर थीं. ट्व‍िंकल के अलावा करीना ने भी एक्ट्रेस बनने की च्वॉइस पर चर्चा की.

Advertisement

चैट के दौरान करीना ने एक्ट‍िंग में अपने कर‍ियर पर बात की. वे कहती हैं 'एक्ट्रेस बनने के लिए भी, आपको एक कलाकार होना पड़ता है. लोग कहते हैं कि ये तो आसान रास्ता है, मुझे लगता है ये बेहद मुश्क‍िल है.'' करीना की बात पर सहमत‍ि जताते हुए ट्व‍िंकल ने भी जवाब दिया 'मुझे नहीं लगता क‍ि ये आसान है, मैं तो इसे नहीं कर पाई.'

करीना ने भी पर‍िवार की परंपरा को तोड़ा 

करीना कपूर के लिए इस इंडस्ट्री में आना पर‍िवार के ख‍िलाफ जाने जैसा था. ऐसा इसल‍िए क्योंक‍ि कपूर खानदान की लड़क‍ियों को फिल्मों में आने की इजाजत नहीं थी. इस टॉप‍िक पर करीना कहती हैं 'मेरी मां बहुत ही सपोर्ट‍िव थीं. जब मेरे पापा को पता चला कि लोलो (कर‍िश्मा कपूर) एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, वे थोड़ा दुखी हुए पर बहुत से लोगों को उनकी ये बात भी पता होगी कि वे बहुत ओपन-माइंडेड हैं.'

Advertisement

Nora Fatehi ने वेकेशन के लिए फैंस को किया इनवाइट, यूजर बोला- पहले मम्मी से पूछ लूं

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं ट्व‍िंकल 

चैट को आगे बढ़ाते हुए ट्व‍िंकल अपने कर‍ियर च्वॉइस पर कहती हैं 'मुझे पता है कि आपके लिए यह एक च्वॉइस थी पर मेरे लिए...मैं सच में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. जरूरत के कारण बनीं, मेरी मां एक सिंगल मॉम थीं और वे सभी का खर्च चलाती थीं. मुझे लगता है लोलो के लिए भी कुछ ऐसा ही रहा होगा, उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा और एक्ट‍िंग में आना पड़ा. हमने बहुत कम उम्र में यह शुरू किया था. अपने पर‍िवार को सपोर्ट करने का यही सबसे तेज तरीका था.'

जिस सबा संग ऋतिक रोशन के अफेयर के चर्चे, नसीरुद्दीन शाह के बेटे के साथ 7 साल रिलेशनशिप में रहीं

डिंपल-राजेश खन्ना की बेटी हैं ट्व‍िंकल 

ट्विंकल खन्ना की यह बात कि उन्हें एक्ट्रेस बनने का कोई मन नहीं था, सच है. वे कई इंटरव्यूज में इसे खुलकर बता चुकी हैं. पर मजबूरी में उन्हें यह कर‍ियर चुनना पड़ा जिसे अब ट्व‍िंकल अलव‍िदा कह चुकी हैं. ट्विंकल और रिंकी खन्ना, डिंपल कपाड़‍िया और राजेश खन्ना की बेटी हैं. डिंपल और राजेश ने 1973 में शादी रचाई थी. शादी के कुछ साल बाद 1982 में दोनों सेपरेट हो गए थे. सेपरेशन के बाद ट्व‍िंकल और रिंकी दोनों अपनी मां के साथ रहने लगे थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement