जब लता मंगेशकर ने CID के ACP प्रद्युमन पर तान दी बंदूक, मजेदार है किस्सा

लता मंगेशकर को एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत का रोल काफी पसंद था. उनके पेडार रोड स्थित फ्लैट में शिवाजी साटम, दया शेट्टी और अभिजीत उनसे मिलने पहुंचे थे. वे कास्ट से मिलकर काफी खुश हुई थीं.

Advertisement
लता मंगेशकर लता मंगेशकर

अमित त्यागी

  • मुंबई ,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 92 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
  • 1 महीने से चल रहा था इलाज

सिंगर लता मंगेशकर अब भले ही हमारे बीच नहीं रहीं मगर उनसे जुड़ी यादें एक-एक कर सामने आ रही हैं. लता गाने के अलावा और भी कई माध्यमों से अपना टाइम पास करती थीं. उन्हें क्राइम शोज देखने काफी अच्छे लगते थे. वे शेरलॉक होम्स देखा करती थीं. उन्हें इसके अलावा इंडिनय क्राइम शो CID भी काफी पसंद था. वे इस शो की कास्ट की फैन थीं और उन्होंने एक दफा शो की कास्ट को अपने घर भी बुलाया था. 

Advertisement

लता मंगेशकर का पसंदीदा शो

लता मंगेशकर को एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत का रोल काफी पसंद था. उनके पेडार रोड स्थित फ्लैट में शिवाजी साटम, दया शेट्टी और अभिजीत उनसे मिलने पहुंचे थे. वे कास्ट से मिलकर काफी खुश हुई थीं. उन्होंने एसीपी की गन भी अपने हाथ में ली थी और उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जब शो के 18 साल पूरे हुए थे उस दौरान एक एपिसोड लता जी को भी डेडिकेट किया गया था. लता ने उस एपिसोड को पसंद भी किया था और अपना ढेर सारा प्यार भेजा था. 

 

लता ने CID के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि- मैं कई सालों से इसे देख रही हूं. शिवाजी रॉव मेरे घर आते हैं और हम लोग इसपर काफी बातें करते हैं. शो ने 19 साल पूरे कर लिए हैं मैं उम्मीद करती हूं कि शो 50 साल पूरे करे. हालांकि शो 50 साल तो पूरे नहीं कर पाया मगर करीब 20 साल सक्सेसफुली चलने के बाद साल 2018 में ऑफ एयर हो गया. ये शो देश के सबसे पुराने और लंबे चलने वाले टीवी शोज में से एक रहा है.

Advertisement
एसीपी प्रद्युमन संग लता मंगेशकर

रिश्ते में Shraddha Kapoor की क्या लगती थीं Lata Mangeshkar? विदाई के समय खूब रोईं

1 महीने से चल रहा था इलाज 

लता मंगेशकर ने 8 दशक तक अपने संगीत से देश की सेवा की. उन्होंने देश का नाम दुनियाभर में गर्व से ऊंचा किया. लता को भारत रत्न, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. लता को 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला. मगर सच तो ये है कि दुनिया का हर सम्मान लता के कद के आगे छोटा था. वो तो खुद ही में एक सम्मान थीं. 92 साल की उम्र में लता ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement