तुर्की में तबाही, सड़कों पर तबाही के मंजर, एक्ट्रेस ने मांगी मदद, बताया कैसा है देश का हाल

Birce Akalay ने इंस्टाग्राम पर मदद की गुहार लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हम अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबर मिल रही हैं. तबाही की जगह पर 9 घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया था. हम समय से रेस लगा रहे हैं. हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें काफी नहीं हैं. #HelpTurkey.'

Advertisement
तुर्की की एक्ट्रेस Birce Akalay तुर्की की एक्ट्रेस Birce Akalay

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

सोमवार का दिन तुर्की में तबाही लेकर आया है. सोमवार, 6 फरवरी 2023 को तुकी और सीरिया में एक के बाद एक तीन खतरनाक भूकंप आए. इन भूकंपों के आने के बाद देशभर के हाल बुरे हो गए हैं. सड़कों पर दर्द के मंजर है. बीते 24 घंटों में दहशत फैल गई है. तबाही के इस मंजर को देखने के बाद तुर्की की जानी-मानी एक्ट्रेस Birce Akalay ने दुनियाभर से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार

Birce Akalay ने इंस्टाग्राम पर मदद की गुहार लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हम अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबर मिल रही हैं. तबाही की जगह पर 9 घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया था. इसकी वजह से 2861 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. 3 एयरपोर्ट इस्तेमाल के लायक नहीं रहे हैं. उस क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों में जमीनी रास्ते से पहुंचना मुश्किल है. इस नंबर के आगे बढ़ने की आशंका है. अभी अंधेरा होगा और बर्फबारी भी बढ़ेगी. हम समय से रेस लगा रहे हैं. हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें काफी नहीं हैं. #HelpTurkey.'

अपने पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, 'ना बिजली, ना संपर्क, ना नेचुरल गैस, ना सर्च और रेस्क्यू, हम अपने लोगों को नहीं बचा सकते.'

Advertisement
तुर्की की एक्ट्रेस का पोस्ट

तुर्की में 6 फरवरी को तीन दहला देने वाले झटके आए. पहला झटका सोमवार सुबह सवा चार बजे गजियांटेप में आया था. ये जगह सीरिया के बॉर्डर से 90 किलोमीटर दूर है. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 7.5 से 6.0 थी. इन भूकंपों की वजह से 2800 से ज्यादा इमारतें गिर गई हैं. इनके नीचे हजारों लोग फंसे हैं, जिनमें से लगभग 2500 नागरिकों की जान बचाई गई है. बचाव और राहत अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है.

भारत करेगा मदद

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में तय हुआ कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी. इसके साथ राहत सामग्री भी जल्द से जल्द तुर्की के लिए रवाना की जाएगी. एनडीआरएफ की दो टीमों में 100 जवान होंगे. इनमें डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं. इसके अलावा ये टीमें जरूरी उपकरण भी अपने साथ ले जाएंगी. मेडिकल टीम में डॉक्टर, अन्य स्टाफ और जरूरी दवाएं होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement