टॉक्सिक रिलेशन, बॉयफ्रेंड की मौत का दर्द, शादी नहीं करना चाहती संजय दत्त की बेटी त्रिशाला

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान बताया कि शादी को लेकर वह क्या सोचती है. रविवार को त्रिशाला दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ऑस्क मी ऐनीथिंग सेशन रखा जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
पहले टॉक्सिक रिलेशन फिर बॉयफैंड की मौत , शादी को लेकर ऐसा क्यों सोचती हैं त्रिशा पहले टॉक्सिक रिलेशन फिर बॉयफैंड की मौत , शादी को लेकर ऐसा क्यों सोचती हैं त्रिशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • टॉक्सिक रिलेशन से गुजरी हैं त्रिशाला
  • पिता और स्टैप मदर के साथ अच्छी बॉनडिग
  • शादी को आपदा मानती हैं त्रिशाला

एक तरफ जहां बॉलीवुड में लगातार कई सेलेब्स शादी कर रहे हैं वहीं संजय दत्त की बेटी की सोच शादी को लेकर थोड़ी अलग है. रविवार को त्रिशाला दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ऑस्क मी ऐनीथिंग सेशन रखा जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

एक यूजर ने त्रिशाला से पूछा आप शादी कब कर रही हैं? उन्होंने इसका सीधा-सीधा जवाब देते दुए कहा इस उम्र में शादी करना बेकार आईडिया है. जब मुझे कोई अच्छा लड़का मिल जाएगा में शादी कर लूंगी. 

Advertisement

आस्क मी ऐनीथिंग में शादी को लेकर कही यह बात

त्रिशाला के हिसाब से अभी यह बहुत कठिन है. आप में से जो 2021 में सिंगल हैं, आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं. और उन लोगों के लिए जिनकी शादी को 5+ साल हो चुके हैं, आपको बिल्कुल पता नहीं है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं.

त्रिशाला के अनुसार डेटिंग एक आपदा 

त्रिशाला के लिए डेटिंग एक आपदा है शायद इसीलिए वह अभी सिंगल हैं. उन्होंने कहा, जब भी मुझे एक अच्छा लड़का मिल जाएगा, जो मेरे साथ सम्मान, प्यार और प्रशंसा के साथ व्यवहार करे, तो मैं शादी कर लूंगी'.

इमोशनल हुईं त्रिशाला

त्रिशाला का यह मानना शायद इसीलिए है क्योंकि वह पहले रिलेशनशिप को लेकर बेकार वक्त से गुजरी हैं. एक टॉक्सिक रिश्ते से गुजरने के बाद उनके दूसरे बॉयफ्रेंड की 2019 में मौत हो गई थी. जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा था हालांकि त्रिशाला ने कभी उनकी पहचान का जिक्र नहीं किया.

Advertisement

इसके साथ त्रिशाला एक और सदमें से गुजरी हैं एक यूजर का जवाब देते हुए त्रिशाला ने बताया उनकी मां की मौत के वक्त वह सिर्फ 8 साल की थी और आज इस बात को 25 साल हो चुके हैं. हालांकि त्रिशाला की संजय दत्त और अपनी स्टैप मदर के साथ काफी अच्छी बॉनडिंग हैं दोनों को कई बार सोशल मीडिया पर विश करते देखा गया है.

मालदीव के इस Villa में ठहरे हैं Abhishek-Aishwarya, एक रात का किराया 76 हजार 

बॉलीवुड के स्टार किड्स ज्यादातर फिल्मी दुनिया में ही कदम रखते हैं लेकिन त्रिशाला के सपने अलग थे, फिलहाल वह अमेरिका में एक फिजियोथैरिपिस्ट का काम कर रही हैं. जब एक यूजर ने उनसे बॉलीवुड को लेकर सवाल पूछा तो त्रिशाला मुसकुराते हुए कहा में अपना खुदका करियर बना रही हूं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement