Amitabh Bachchan के सवाल पर Tiger Shroff ने लिया रेखा का नाम, जवाब सुन करण जौहर शॉक्ड

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन कॉफी विद करण के नए गेस्ट हैं. चैट शो पर एक क्विज सेगमेंट हुआ जहां करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन से उस एक्टर का नाम बताने को कहा जिसने अमिताभ बच्चन की लवर और मां दोनों का रोल निभाया. टाइगर श्रॉफ ने इसका ऐसा जवाब दिया कि करण जौहर शॉक्ड हो गए. 

Advertisement
टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन-करण जौहर टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन-करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ और ब्यूटीफुल कृति सेनन चैट शो कॉफी विद करण के नए गेस्ट हैं. शो के प्रोमोज को काफी पंसद किया जा रहा है. टाइगर और कृति की हिट ऑनस्क्रीन पेयरिंग तो आपने खूब देखी होगी. अब करण जौहर के शो में उनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री और बॉन्डिंग आपको देखने को मिलेगी.

टाइगर का जवाब सुन चौंके करण जौहर

Advertisement

करण जौहर के कॉफी काउच पर टाइगर और कृति ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं. कॉफी विद करण में एक क्विज सेगमेंट हुआ जहां करण ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन से उस एक्टर का नाम बताने को कहा जिसने अमिताभ बच्चन की लवर और मां दोनों का रोल निभाया. कृति ने कहा कि वो श्योर नहीं हैं उस एक्टर के बारे में. वहीं टाइगर ने बजर प्रेस किया और रेखा का नाम लिया. टाइगर का जवाब सुन करण जौहर शॉक्ड हो गए. 

करण ने बताया सही जवाब

करण जौहर ने सरप्राइज्ड होते हुए टाइगर से कहा- क्या? करण जौहर का ये रिएक्शन जानने के बाद टाइगर अपने जवाब से पीछे हटे, पर करण जौहर की तो हंसी ही नहीं रुक रही थी. फिर करण ने बताया कि इसका जवाब रेखा नहीं है. उन्होंने कभी अमिताभ की मां का रोल प्ले नहीं किया था. वो एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैं. उन्होंने अमिताभ की मां और प्रेमी दोनों का रोल निभाया था. जैसा कि राखी और शर्मिला टैगोर ने भी किया. फिर टाइगर ने बताया कि वो इस बारे में सोच रहे थे. 

Advertisement

वहीदा रहमान ने फिल्म कभी कभी में बिग बी की लवर का रोल किया था. वे नमक हलाल और त्रिशूल में अमिताभ बच्चन की मां बनी थीं. रेखा ने फिल्म कभी कभी, एक रिश्ता, त्रिशूल, काला पत्थर, बरसात की एक रात, कसमें वादे में बिग बी की प्रेमिका का रोल निभाया था. फिर रेखा, शक्ति, लावारिस में उनकी ऑनस्क्रीन मां बनी थीं. वहीं शर्मिला टैगो मूवी बेशरम, एकलव्य, फरार, विरुद्ध, देश प्रेमी में अमिताभ की लेडीलव बनी थीं और देश प्रेमी में बिग बी की मां के रोल में भी दिखी थीं.

मालूम हो, अमिताभ और रेखा ने कई फिल्में साथ में की हैं. जैसे नमक हराम, दो अजनबी, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग ऐसी अनेकों फिल्में हैं. स्क्रीन पर अमिताभ और रेखा की जोड़ी सुपरहिट थी. दोनों जब जब साथ आए धमाल ही मचा है.

अब जिस सवाल का टाइगर श्रॉफ ने गलत जवाब दिया, क्या आप सही जवाब जानते थे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement