Tiger 3 Box Office Collection Day 1: 'टाइगर 3' की दहाड़, सलमान की फिल्म ने दिवाली पर किया बड़ा धमाका, पर नहीं टूटा जवान-पठान का रिकॉर्ड!

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 ने दिवाली पर बड़ा धमाका कर दिया है. YRF की स्पाई थ्रिलर फिल्म की पहले दिन की कमाई शानदार रही है. हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन में सलमान की टाइगर 3 शाहरुख खान की जवान और पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. फिल्म का ऑवरऑल कलेक्शन कैसा रहा...यहां जानिए

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सलमान खान ने दिवाली के खास मौके पर बड़ा धमाका कर दिया है. त्योहार के दिन 12 नवंबर को इस साल की मच-अवेटेड फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. टाइगर 3 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सलमान की स्पाई थ्रिलर एक्शन पैक्ड फिल्म ने त्योहार के जश्न और रौनक को डबल कर दिया है. टाइगर 3 ने पहले दिन कितनी कमाई की, आइए जानते हैं.

Advertisement

कैसी रही 'टाइगर 3' की कमाई?

टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' सलमान खान के फैंस के लिए इस साल का बेस्ट दिवाली गिफ्ट साबित हुई है. टाइगर-3 की दहाड़ ने बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा धमाका कर दिया है. जी हां, फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. 

Sacnilk की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 ने पहले दिन भारत में करीब 44.50 करोड़ की कमाई करके शानदार बिजनेस किया है. शाहरुख खान की जवान और पठान के मुकाबले सलमान की टाइगर 3 की ओपनिंग थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी कटरीना और सलमान के फिल्मी करियर में टाइगर 3 एक बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. हालांकि, टाइगर 3 की टीम की तरफ से अभी ऑफिशियल कलेक्शन आना बाकी है. 

पठान-जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई टाइगर 3

Advertisement

शाहरुख खान की पठान की बात करें तो ये फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ की धांसू कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, सितंबर में रिलीज हुई शाहरुख की जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में साल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनने में सलमान की टाइगर 3 शाहरुख की पठान और जवान से पीछ रह गई. 

'टाइगर' के लिए फैंस की दीवानगी

टाइगर 3 की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार अंदाज में हुई. सलमान खान के फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ थिएटर के बाहर नाचते हुए जश्न मनाया. कई लोगों ने सड़कों पर भाईजान के पोस्टर्स के साथ उनके नाम के नारे भी लगाए. टाइगर 3 को लेकर सलमान के फैंस में अलग ही ही उत्साह देखने को मिल रहा है. 

 

फिल्म में शाहरुख के कैमियो ने मचाया धमाका
टाइगर 3 में शाहरुख खान का दमदार कैमियो भी है. पठान और टाइगर को एक साथ स्क्रीन पर देखकर फैंस थिएटर में क्रेजी होते दिखे. लोग थिएटर में अपनी सीट से उठकर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए. शाहरुख के कैमियो को फिल्म का बेस्ट पार्ट बताया जा रहा है.

सलमान-कटरीना की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइगर 3 को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की सुपरहिट जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया. स्पाई थ्रिलर फिल्म में सलमान खान की एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. टाइगर 3 में विलेन बने इमरान हाशमी को भी निगेटिव रोल में सराहना मिल रही है. कटरीना ने भी अपने एक्शन पैक्ड अवतार से लोगों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है. हालांकि, फिल्म का स्क्रीनप्ले लोगों को उतना इंप्रेस नहीं कर पा रहा है. कुल-मिलाकर सलमान की टाइगर 3 फैंस के लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट साबित हो रही है. 

Advertisement

आपने अगर अब तक टाइगर 3 नहीं देखी है, तो बिना देरी करे देख आएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement